Dark Mode
भारतीय सिनेमा के जनक Dada Saheb Phalke पर दो बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा

भारतीय सिनेमा के जनक Dada Saheb Phalke पर दो बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा

मुंबई। हाल ही में दादा साहब फाल्के के जीवन पर दो बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स की घोषणा हुई, जिनमें सुपरस्टार आमिर खान और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारतीय सिनेमा के जनक के जीवन पर प्रकाश डालने वाले इस प्रोजेक्ट में आमिर खान और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने आधिकारिक रूप से अपने अगले सहयोग की पुष्टि की, जो फाल्के की प्रेरणादायक यात्रा और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। यह फिल्म अक्टूबर 2025 से शूटिंग शुरू करेगी और इसमें फाल्के के संघर्षों और सिनेमा के प्रति उनके जुनून को दिखाया जाएगा। फिल्म की पटकथा राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज ने लिखी है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर पिछले चार वर्षों से काम चल रहा है, और इसकी ऐतिहासिक सटीकता सुनिश्चित करने के लिए फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर से भी अहम जानकारियाँ ली जा रही हैं। साथ ही लॉस एंजिल्स के वीएफएक्स स्टूडियो द्वारा एआई तकनीक से स्वतंत्रता-पूर्व भारत की झलक को जीवंत बनाने की तैयारी की जा चुकी है।

वहीं दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर भी दादा साहब फाल्के की कहानी को एक अलग दृष्टिकोण से बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं। ‘मेड इन इंडिया’ नामक यह फिल्म एसएस राजामौली द्वारा घोषित की गई थी और इसका निर्माण वरुण गुप्ता व एसएस कार्तिकेय कर रहे हैं। इस अखिल भारतीय फिल्म में एनटीआर पहली बार फाल्के जैसे संवेदनशील और दूरदर्शी किरदार को निभाते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, स्क्रिप्ट ने जूनियर एनटीआर को इतनी गहराई से प्रभावित किया कि उन्होंने तुरंत इस किरदार को निभाने के लिए हामी भर दी। फिल्म में फाल्के के जीवन के अनदेखे पहलुओं को उजागर किया जाएगा, जिससे दर्शक भारतीय सिनेमा की शुरुआत और उसकी संघर्षपूर्ण यात्रा से रूबरू हो सकेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!