Dark Mode
फिल्म फुले को Maharashtra में टैक्स फ्री करने की उठी मांग

फिल्म फुले को Maharashtra में टैक्स फ्री करने की उठी मांग

मुंबई। फिल्म फुले को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग तेज हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ विधायक जयंत पाटिल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग्रह किया है। समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म फुले को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए टैक्स फ्री किया जाना जरूरी है। जयंत पाटिल ने अपने पत्र में लिखा है कि महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले का इतिहास केवल दलितों के लिए पानी की टंकी खोलने या महिलाओं को शिक्षा दिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने उससे कहीं अधिक बड़े सामाजिक कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह 19वीं सदी में फुले दंपत्ति के कार्यों का विरोध हुआ था, उसी तरह 21वीं सदी में उन पर बनी फिल्म को लेकर भी विवाद सामने आया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के करीब 12 दृश्य हटवा दिए हैं, जिससे स्पष्ट है कि आज भी समाज में उनके विचारों को लेकर विरोध बना हुआ है। पत्र में उन्होंने लिखा कि इस फिल्म को हर किसी को देखना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो उनके बारे में गलतफहमियां फैलाते हैं।

इससे सच्चाई सामने आएगी और समाज को उनके संघर्ष की सही तस्वीर देखने को मिलेगी। पाटिल ने यह भी कहा कि यह फिल्म हमें उस ऐतिहासिक आंदोलन की जीवंत झलक दिखाती है, जिसने समाज के उत्थान के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन किए। उनका मानना है कि ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री कर आम जनता तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। महाराष्ट्र के अलावा बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में भी फुले को टैक्स फ्री करने की मांग उठ चुकी है। बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के एक जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बाबत पत्र सौंपा है, जबकि राजस्थान में ओबीसी ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से यह मांग की है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!