Dark Mode
Jabalpur की मान्या तिवारी ने जीता कांस्य पदक

Jabalpur की मान्या तिवारी ने जीता कांस्य पदक

जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा हैदराबाद 1 से 6 जुलाई 2025
ग्वालियर/भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक एवं विश्वामित्र अवॉर्डी रंगभूमि स्टेडियम की मुख्य वूशु प्रशिक्षक सारिका गुप्ता के अनुसार दिनांक 1 से 6 जुलाई 2025 तक हैदराबाद में जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा का आयोजन किया गया । जिसमें देश के राज्यों के चयनित 1300 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर के उनके तीन प्रशिक्षित वूशु खिलाड़ियो ने भाग लिया । जिसमें मान्या तिवारी ने एक कांस्य पदक जीता वहीं सकीना और आदित्य ने भी एक एक कांस्य पदक प्राप्त किया । तीनों खिलाड़ियों का चयन 7 से 8 जून 2025 को देवास में आयोजित चयन स्पर्धा से मध्य प्रदेश वूशू दल में किया गया था ।
पदक प्राप्त करने वाली मान्या तिवारी का यह लगातार तीसरा राष्ट्रीय वूशू स्पर्धा का पदक है ।
विजेता खिलाड़ियों के नाम पदक :
1/मान्या तिवारी कांस्य पदक डबल वेपन
2/ सकीना रंगवाला कांस्य पदक 75 केजी
3/ आदित्य रेनके कांस्य पदक 56 केजी
पदक विजेता खिलाड़ी मान्या राइट टाऊन स्थित रंगभूमि स्टेडियम में विश्वामित्र अवॉर्डी भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता जबलपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । उनके साथ स्टेडियम के ही खिलाड़ी आयुष तिवारी और इवान लाल ने भी भाग लिया परन्तु उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा । खिलाड़ियों के साथ हैदराबाद में सुश्री पूर्णिमा रजक बतौर प्रशिक्षक शामिल हुई एवं अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वाह किया । खिलाडियों की इस उपलब्धि पर एन के त्रिपाठी, रजनीश सक्सेना , विकास चतुर्वेदी, अनामी शरण , माया रजक, आशुतोष मिश्रा ( भाजपा प्रकोष्ठ अध्यक्ष) , रंगभूमि स्टेडियम के संचालक निलय तिवारी अंबुज तिवारी, अमित रवानी , जेसिका रवानी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!