Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
23 मई को लांच होगी किआ की Electric Car ईवी 3

23 मई को लांच होगी किआ की Electric Car ईवी 3

मुंबई । किआ अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईवी 3 लाने की तैयारी में है। 23 मई को ग्लोबली गाड़ी से पर्दा उठने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें जारी की हैं, इसमें गाड़ी की खूबियों की जानकारी मिल रही है। इलेक्ट्रिक कार में बॉक्सी रियर फेंडर और टेलगेट के साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग दी गई है, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करती हैं। यह गाड़ी इलेक्ट्रिक वोल्वो एक्स 30 को टक्कर देगी। इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रूफ रेल जैसे फीचर्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्यू्ल टोन पेंट स्‍कीम का उपयोग किया जाएगा।

इसके पूरे डिजाइन में ब्‍लैक इंसर्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। किआ ईवी 3 इलेक्ट्रिक कार में 64 किलोवॉट प्रतिघंटा क्षमता की बैटरी मिल सकती है, जो 450 किलोमीटर के आस-पास रेंज देने में सक्षम होगी। फिलहाल इसके भारत में लांच की जानकारी नहीं है, लेकिन इस साल कंपनी की किआ ईवी 9 भारतीय बाजार में दस्तक देगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!