सचिन का सबसे अधिक रनों का रिकार्ड तोड़ने रुट के पास है मौका : Shastri
मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रूट अभी लाल गेंद के क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 13270 रन बनाकर पांचवें पायदान पर हैं। शास्त्री का मानना है कि अगले तीन टेस्ट मैचों में वह सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और ऐसे में केवल सचिन ही उनसे आगे होंगे। शास्त्री का मानना है कि जो रूट की उम्र अभी ज्यादा नहीं है और वह तीन-चार साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। ऐसे में वह 3000 टेस्ट रन और बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अभी 157 टेस्ट मैचों में उनके नाम अब 13270 रन दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन हैं और रूट व उनके बीच अभी 2651 रनों का अंतर है। शास्त्री ने कहा, “उसकी उम्र देखिए। मैचों की संख्या देखिए।
उसने 157 मैच खेले हैं। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आने वाले समय में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बन सकता है। साथ ही कहा कि अभी उसके पास लगभग 40 टेस्ट मैच हैं। सचिन ने 200 टेस्ट खेले हैं। रूट 160 टेस्ट खेल चुके होंगे। वह अभी भी युवा है। उसके सामने चार साल का क्रिकेट है। और जो चीज उसे और तेंदुलकर को अलग करेगी वह लगभग 3,000 रन होंगे। जब आप फॉर्म में होते हैं, तो आप फॉर्म में होते हैं, और इस बीच, उसकी उम्र उसके पक्ष में है। वहीं शास्त्री के साथ ही कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा कि आंकलनकर्ताओं का मानना है कि रूट के सचिन को पछाड़ने की संभावना 60.28 फीसदी है। एथर्टन ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह आंकड़ा कैसे निकाला।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!