Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Sachin ने उभरती प्रतिभाओं को बताया सफलता का राज

Sachin ने उभरती प्रतिभाओं को बताया सफलता का राज

मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा है कि वे तभी आगे बढ़ सकते हैं जब उनके अंदर खेल को लेकर जोश और जुनून रहेगा। सचिन ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए उन्हें कठिन चुनौतियों का सामना भी करने तैयार रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुझे खेल से प्यार था और इसी कारण मैं इसके लिए कुछ भी करने तैयार रहता था। गरमी की छुट्टियों में मैंने करीब 12 घंटे तक अभ्यास किया है। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया, क्योंकि इसको लेकर मेरे अंदर जुनून था। मुझे इस खेल से बेहद प्यार था और मैं देश के लिए खेलना चाहता था। मैं इसके लिए हर कुछ करने तैयार था।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे जीवन में कई दौर आए। इसमें स्कूल क्रिकेट भी था और मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार था। एक दौर ऐसा भी था जब मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियों में लगातार 55 दिनों तक 12 घंटे अभ्यास किया।

साथ ही कहा कि अगर जुनून और जोश नहीं है, तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे।’’ तेंदुलकर ने कहा कि एक खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए कई चीजों का एक साथ होनो जरूरी है पर इसमें सबसे जरुरी सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत, योजना, उसे लागू करने की क्षमता, सही मार्गदर्शन और अनुशासन की जरूरत होती है। कई चीजें एक साथ काम करती हैं और फिर जब अवसर मिलता है तो आपको मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और इसी तरह आप आगे पहुंचते हैं।’’ साथ ही कहा कि उम्मीदें उन खिलाड़ियों से अधिक होती है, जिन्होंने पहले अच्छा प्रदर्शन किया हो।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!