Dark Mode
अब सिर्फ स्पष्टता और पैशन के साथ काम करूंगी : Tanishaa Mukherjee

अब सिर्फ स्पष्टता और पैशन के साथ काम करूंगी : Tanishaa Mukherjee

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने अपने करियर को लेकर एक स्पष्ट और परिपक्व नजरिया पेश किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि अपने अभिनय जीवन में उन्होंने कई गलतियां की हैं, लेकिन अब वह पहले से कहीं ज्यादा सतर्क हो चुकी हैं और सोच-समझकर ही प्रोजेक्ट्स का चुनाव करती हैं। तनीषा का कहना है कि अब वह सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स से जुड़ना चाहती हैं, जहां स्पष्ट दृष्टिकोण और सच्चा जुनून हो। तनीषा के अनुसार, पहले वह दूसरों के विजन पर भरोसा करके काम कर लिया करती थीं, लेकिन कई बार यह भरोसा नुकसानदायक साबित हुआ और उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। अनुभव से उन्होंने सीखा है कि अब बिना स्पष्टता और ठोस योजना के किसी भी काम का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। तनीषा का मानना है कि किसी निर्देशक के अनुभव से ज्यादा जरूरी उसका दृष्टिकोण और तैयारी होती है। चाहे निर्देशक नया हो या अनुभवी, यदि उसमें अपनी कहानी को लेकर स्पष्टता है और वह पूरी तैयारी के साथ आया है, तभी वह अच्छे सिनेमा का निर्माण कर सकता है। तनीषा अब उन्हीं निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं जो केवल फिल्म बनाने के लिए फिल्म नहीं बनाते, बल्कि उसमें अपना नजरिया, सोच और पैशन लेकर आते हैं।

वह कहती हैं कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग दूसरों की नकल करते नजर आते हैं, लेकिन अब वह ऐसे ‘कॉपीकैट्स’ के साथ काम नहीं करेंगी। तनीषा के मुताबिक, अब उनके लिए दो ही बातें सबसे महत्वपूर्ण हैं स्पष्टता और विजन। अब वह ऐसे निर्देशकों या प्रोडक्शन हाउस से दूर रहना चाहती हैं जो खुद भी अपनी दिशा को लेकर असमंजस में हों। उन्होंने यह भी कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह हमेशा नई संभावनाओं और चुनौतीपूर्ण किरदारों की तलाश में रहेंगी, लेकिन अब वह समझौता नहीं करेंगी। तनीषा का यह नया दृष्टिकोण उनके करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देता है, जिसमें वह खुद के अनुभवों से सीखकर अधिक सजग, चयनशील और आत्मविश्वासी हो चुकी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!