Dark Mode
Vidya Balan ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार वीडियो

Vidya Balan ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के लिए कल की सुबह कुछ खास रही, जब उनके ससुर कुमुद रॉय कपूर ने उन्हें एक पहेली हल करने के लिए दी। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह तैयार होती नजर आ रही थीं, उनके बाल और मेकअप सेट हो रहे थे। इसी दौरान वह अचानक कहती हैं, “ओके, आपके लिए एक पहेली... एपकैडेवी जैकलमन ऑप्सक्वेर टू विक्स का क्या मतलब है?” इस अजीबोगरीब वाक्य को सुनकर वीडियो देखने वाले भी हैरान रह गए। खुद विद्या भी इस पहेली को सुलझा नहीं पाईं और उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट से इसे दोहराने को कहा, ताकि शायद कोई सुराग मिल सके। वीडियो के अंत में उन्होंने सभी से कहा, अब सोचो, इसका क्या मतलब हो सकता है? देखते हैं कौन समझ पाता है इस पहेली को। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सोमवार की सुबह में दिमाग घुमा देने वाला सवाल, मेरे ससुर जी (पापा रॉय कपूर) की तरफ से।” विद्या बालन का करियर भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मलयालम फिल्म चक्रम से की थी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल थे, लेकिन यह फिल्म अधूरी रह गई। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘रन’ साइन की, लेकिन पहले शेड्यूल के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया।

फिर उन्होंने मनासेल्लम नाम की एक और तमिल फिल्म में काम किया, पर वहां भी स्क्रीन पर उनका चेहरा नहीं दिखा। विद्या को पहली बार सराहना बंगाली फिल्म भालो थेको (2003) से मिली, जिसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। हिंदी सिनेमा में उन्होंने परिणीता से डेब्यू किया, जिसने उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट न्यूकमर अवॉर्ड दिलाया। इसके बाद लगे रहो मुन्नाभाई, गुरु, हे बेबी, सलाम-ए-इश्क, भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। अब वह जल्द ही फिल्म कहानी 3 में नजर आने वाली हैं, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अभी इंतजार है। बता दें कि अपने कॅरियर में शुरुआती झटकों के बावजूद विद्या ने हार नहीं मानी। उन्होंने विज्ञापनों, म्यूजिक वीडियो और टीवी सीरियलों में काम करना शुरू किया। हम पांच शो में उनकी छोटी भूमिका भी दर्शकों को पसंद आई।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!