Dark Mode
Shubman की इंग्लैंड दौरे में होगी कप्तानी और बल्लेबाजी की परीक्षा

Shubman की इंग्लैंड दौरे में होगी कप्तानी और बल्लेबाजी की परीक्षा

लंदन। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरें के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है ऐसे में ये दौरा उनके लिए बेहद अहम होगा। शुभमन ने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में तो भारतीय टीम की कप्तानी की है पर टेस्ट में उनके लिए कप्तानी एकदम नया अनुभव होगा। इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शुभमन की परीक्षा होगी। शुभमन का अब तक का इंग्लैंड का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। इस सीरीज के दौरान केवल कप्तान शुभमन के अलावा अन्य युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल आदि की भी परीक्षा होगी। शुभमन ने अब तक 32 टेस्ट खेलकर 1893 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 35.05 का है और वे टेस्ट में 59.92 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन के टेस्ट में आंकड़े कमजोर हैं।10 टेस्ट मैच खेलकर शुभमन गिल ने केवल 592 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की धरती पर एक भी अर्धशतक उनके नाम नहीं है। इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में शुभमन के नाम केवल 88 रन हैं। ना तो कोई शतक और ना ही अर्धशतक। उनका औसत गिरकर 14.66 का हो जाता है और स्ट्राइक रेट 55.69 का नजर आता है। जो टीम के चिंता की बात । ऐसे में इस बार शुभमन को हालात के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी। शुभमन के सामने से भी सवाल होगा कि वह टेस्ट की कप्तानी किस तरह से करते हैं। आईपीएल में भले ही वे अच्छे से ये जिम्मेदारी संभाल रहे हों, पर इसमें कोच आशीष नेहरा का भी उन्हें समर्थन मिलता रहा है। ऐेसे में अब देखना है कि शुभमन यहां कितने सफल हाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!