Dark Mode
  • Tuesday, 27 January 2026
भरतपुर में ट्रक और बस की टक्‍कर में 12 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख

भरतपुर में ट्रक और बस की टक्‍कर में 12 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख

भरतपुर : आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर खड़ी एक बस में पीछे से ट्राले ने टक्कर मार दी। भीषण हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जब‎कि 1 गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है ‎कि बस में बैठे कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस भावनगर से मथुरा के लिए जा रही थी, जो कि रास्ते में रिफ्रेश टाइम के लिए रोकी गई थी। जानकारी के मुताबिक रिफ्रेश टाइम के लिए 5 मिनट के लिए रुकी बस में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार लोगों को कुछ सोचने का समय ही नहीं मिला। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस से ‎मिली जानकारी के मुताबिक आगरा-जयपुर एनएच पर यह बस हादसा लखनपुर थाना इलाके के हंतरा गांव के पास हुआ है। यह बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। मी‎डिया ने भरतपुर बस हादसे में घायलों का वीडियो शेयर करते हुए जिले के एसपी का बयान भी जारी किया है।

 

भरतपुर एसपी मृदुल कछवा के मुताबिक, बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। कुछ लोग मामूली रूप से भी जख्मी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्रक और बस के बीच टक्कर में हुई मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम गहलोत ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कहा ‎कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 12 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!