Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
Samsung के 3 स्मार्टफोन मिल रहे कम बजट में

Samsung के 3 स्मार्टफोन मिल रहे कम बजट में

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग के 3 स्मार्टफोन कम बजट में मिल रहे है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत रुपए 7,499 से शुरू होती है और इनमें दमदार बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि ये फोन रैम प्लस फीचर के साथ आते हैं, जिससे रैम को 12जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम 05 सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत रुपए 7,499 रखी गई है। यह 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे रैम प्लस फीचर से 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.7-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 50एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 5000एमएएच की है, जो 25डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एम 05 की कीमत रुपए 8,599 है और यह 6जीबीरैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन का 6.7-इंच डिस्प्ले 60 एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम 06 5जी की कीमत रुपए 9,199 है। यह फोन डायमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है और 12 5जी बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 4 जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज है, जिसे रैम प्लस से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50एमपी प्राइमरी सेंसर और 2एमपी डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000एमएएच की है और यह 25डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कम बजट में पावरफुल प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन कैमरा के साथ ये फोन बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50एमपी का मेन कैमरा और 8एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसे पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!