Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
किसान प्रदर्शन से 6 गाड़ियां रद्द, 33 का मार्ग प‎रिव‎र्तित

किसान प्रदर्शन से 6 गाड़ियां रद्द, 33 का मार्ग प‎रिव‎र्तित

गन्ने की एमएसपी वृ‎द्धि स‎हित लंबित मांगों के ‎निराकरण को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा किसान प्रदर्शन

 

चंडीगढ़ । गन्ने की एम.एस.पी. बढ़ाने स‎हित अपनी लंबित मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन शुक्रवार चौथे दिन भी जारी है। इससे नैशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम होने से यातायात प्रभा‎वित हुआ। धरने के कारण तीसरे दिन भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने अलग रास्ते निकाल कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया हुआ था लेकिन इसके बावजूद बहुत दूर तक लोग जाम में पूरा दिन फंसे रहे। मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलैंस भी 1 घंटे से अधिक समय तक जाम में अपनी जगह से इधर-उधर नहीं हो सकी। आंदोलन को देखते हुए रेल विभाग ने 24 नवम्बर को भी कई गाड़ियां रद्द रखने की सूचना जारी की है जिसमें चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर-हिसार, लुधियाना-अंबाला कैंट सहित कुल 6 गाड़ियों को रद्द रखा जाएगा। 18 रेलगाड़ियों को शार्ट टर्मीनेट कर बीच रास्ते वापस लौटाया जाएगा और 33 रेलगाड़ियों को रूट बदल कर चलाया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को 12 बजे किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए थे, जिसके बाद कोई भी ट्रेन वहां से नहीं निकल सकी। कटिहार एक्सप्रैस ट्रेन पीछे से आकर चहेड़ू के पास खड़ी रही और उसमें सवार यात्रियों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!