Dark Mode
फूलबाग स्थित गांधी उद्यान मे स्थापित बापू की प्रतिमा के नीचे मौन धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना से दर्ज की गई झूठी एफआईआर निरस्त की जाए: Dr. Devendra Sh

फूलबाग स्थित गांधी उद्यान मे स्थापित बापू की प्रतिमा के नीचे मौन धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना से दर्ज की गई झूठी एफआईआर निरस्त की जाए: Dr. Devendra Sh

ग्वालियर। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. जीतू पटवारी खिलाफ राजनैतिक द्वेष भावना से सत्ता पक्ष के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में झूठी एफआईआर दर्ज की गई जिसके विरोध स्वरूपं शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की नेतृत्व एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंदू शुक्ला, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा एवं विधायक सुरेश राजे की उपस्थित में फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के नीचे शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 घंटे का मौन धरना दिया गया एवं धरने की समाप्ति के पश्चात पुलिस महानिदेशक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। 


पुलिस महानिदेशक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसजनो ने कहा कि उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में दर्ज मनगढ़ंत झूठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27.06.2025 दर्ज की गई है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी निवासी ग्राम मुडरा थाना मुंगावली जिला अशोकनगर के साथ सरपंच के पुत्र विकास एवं उनके साथियों द्वारा दोनों लोधी भाइयों के साथ मारपीट की गई, उनकी मोटर साइकिल छीन ली गई है, उक्त घटना के संबंध में दिनांक 25.06.2025 को प्रदेश अध्यक्षपटवारी के ओझर दौरा कार्यक्रम के दौरान भेंट कराई गई जिसमें आरोप लगाया गया कि श्री पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी पीड़ित भाइयों को यह समझाया कि यह कहनां कि तुम्हे मारपीट के साथ मानव मल भी खिलाया गया, यदि एैसा कहोगे तब मोटरसाईकल भी दुंगा, तथा परिवार का ध्यान भी रखुंगा। उक्त घटनाक्रम के वार्तालाप को प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष द्वारा घटना के विवरण का वीडियो वायरल किया गया। 


उपरोक्त घटनाक्रम की वीडियो वायरल होने पर जिला कलेक्टर अशोकनगर द्वारा पीड़ित लोधी बंधुओं को तलब किया गया एवं मानव मल खिलाने की शर्मनाक घटना से उनके जिले की बदनामी रोकने के उद्देश्य से डरा धमकाकर पीड़ित व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया गया जिसमें उपरोक्त घटनाक्रम के संबंध में लिखा गया जो पुलिस में दर्ज एफआईआर में उल्लेखित है। आश्चर्य की बात यह है कि उन परिस्थतियों की जांच होनी चाहिए कि   25.06.2025 को पीड़ित पीड़ित व्यक्तियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शिकायत दर्ज कराई हो और उसके दूसरे दिन 26.06.2025 को वह बिना किसी कारण के कैसे कलेक्टर अशोकनगर को शपथ पत्र दे सकते हैं कि मानव मल खिलाने का स्टेटमेंट प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के कहने पर दिया गया है यह राजनीतिक द्वेष भावना से किया जाने वाला षड्यंत्र है।


दिनांक 25.06.2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पीड़ित लोधी बंधुओं द्वारा की गई शिकायत का वीडियो वायरल होने पर जिला कलेक्टर द्वारा डराधमका कर गलत शपथ पत्र लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराधी साजिश करना, धर्म जाति के आधार पर आपसी दुश्मनी बढ़ावा देना, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक होना, झूठे तथ्यों को सच के रूप में प्रस्तुत करना और सामाजिक उपद्रव फैलाने के लिए साजिशकर्ता मानकर एफआईआर दर्ज की गई। आश्चर्य की बात यह है कि दिनांक 25.06.2025 को ग्राम मुडरा निवासी गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी जिनके साथ गांव के दबंग सरपंच पुत्र द्वारा अपने साथियों के साथ मारपीट की जिसके लिए शिकायत होने पर भी उन्हें न्याय ना मिलने पर उनके द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षजीतू पटवारी जी से संपर्क स्थापित कर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। चूंकि जीतू पटवारी राजनीतिक तौर पर विपक्षी दल के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनका एवं प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह प्रदेश में हो रहे व्यक्तियों के साथ अन्याय, अत्याचार को रोकने के लिए आवाज उठाएं, पीड़ितों की मदद करें उनके द्वारा ऐसा ही कर्तव्य निभाया गया है। ना कि किसी को साजिश की गई जैसा कि पुलिस द्वारा अपनी एफआईआर में उल्लेखित किया गया है। श्री पटवारी द्वारा वायरल किए गए वीडियो को स्पष्ट तौर पर देखा एवं सुना जा सकता है जिसमें पीड़ित लोधी बंधु रोते-बिलखते हुए अपनी शिकायत बता रहे हैं और न्याय दिलाने की गुहार कर रहे है, एैसे में कैसे उपरोक्त अवराध निर्मित हो गया है, जिसकी एफआईआर दर्ज की गई है।अतः श्रीमान जी से शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निवेदन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज झूठी एफआईआर क्र. 0233 दिनांक 27.06.2025 को निरस्त किया जावे तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को उचित ढंग से प्रभावशील किया जावे जिससे कि भविष्य में प्रदेश की जनता के साथ होने वाली अनाचार एवं अत्याचार की घटनाओं को रोका जा सके जो कि न्यायोचित होगा।


धरने में प्रदेश सचिव राहुल शर्मा, संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, आर.पी. सिंह, दशरथ सिंह गुर्जर, वीर सिंह तौमर, प्रभूदयाल जौहरे, हेवरन ंिसह कंसाना, सुरेन्द्र यादव, चतुर्भुज धनोलिया, संजय सिंह यादव, सरमन राय, जेएच जाफरी, जयराज ंिसह चौहान, श्रीमती सीमा समाधिया, दर्शन मिश्रा, अवधेश कौरव, पूरन सिंह कुशवाह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मीनू परिहार, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, राकेश अग्रवाल, रामनरेश परमार, अशोक सिंह सिकरवार, सतीश मिश्रा, शंकर गाबरा, अशोक तरेटिया, बेताल सिंह गुर्जर, पियुश जैन, राजीव शर्मा, महेन्द्र शर्मा, अंकित कठ्ठल, श्रीमती सुनीता तौमर, श्रीमती वीणा भारद्वाज, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, रामनिवास शर्मा, रविन्द्र सिंह यादव, महेश मधुरिया, रविन्द्र सिंह कुशवाह, श्याम कुमार गौतम, प्रताप राव महाडिक, संजय फड़तरे, राकेश बाथम, नीरज यादव, आदित्य सतीश सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष मुनेन्द्र भदोरिया, राजेश बाबू, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, महादेव अपौरिया, विनोद कुमार जैन, उपेन्द्र सिंह राजपूत, कैलाश चावला, संजीव दीक्षित, नाजिम खान, विष्णूकांत शर्मा, सोहिल खान, डॉ. एन.के. सिसोदिया, भूपेन्द्र तौमर, अशोक पाराशर, राहुल भदोरिया, लोकेन्द्र सिंह कुशवाह, अलाउद्दीन, गनपत शाक्य, सुरेश कुमार प्रजापति, सुरेन्द्र सविता, प्रताप सिंह कुशवाह, एनपी आर्य, रविन्द्र सिंह जादोन, अनुराग वर्मा, तरूण, अशोक झा, लक्ष्मण सिंह पाल, सतेन्द्र नागर, जयंती लाल सिंह जाटव, भूपेश बघेल, अशोक सूर्यवंशी, एदल कंसाना, शरद यादव, धर्मेन्द्र सिंह जाट, फेरन सिंह कुशवाह, उत्कर्ष, रामलाल बाथम, हिमांशू कुलश्रेष्ठ, जीतू खटीक, सलमान शेख, मुन्नालाल खरे, ओमप्रकाश सिंह सिकरवार, आसिफ उस्मानी, राशिद उस्मानी, अब्दुल हुसैन, सोनू सिंह राजावत, अविनाश गुप्ता, धर्मवीर राठौर, रामबाबू श्रीवास, आकाश सिंह, आशिक उस्मानी, अभिषेक श्रीवास, हरि वर्मा, ओमप्रकाश सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।  

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!