Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Starc ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Starc ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। विश्वकप के ठीक पहले स्टार्क के फैसले से सभी हैरान हैं। 36 साल के स्टार्क का कहना है कि उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर को आगे बढा़ने लिए टी20 प्रारुप छोड़ा है। साथ ही कहा कि इससे उन्हें भारत दौरे के साथ ही एशेज सीरीज और साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप तक फिटनेस बनाये रखने में सफलता मिलेगी। स्टार्क ने कहा. “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। मैंने टी20 विश्व कप के साथ ही अपनी धरती पर हुए इस प्रारुप के हर टी20 मैच का आनंद लिया है।

वहीं अब आने वाले भारतीय टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 के एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए तरोताजा रहने, फिटनेस और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है।” गौरतब है कि स्टार्क ने साल 2012 से 2024 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 20 ओवर प्रारुप में 65 मैच खेले और 79 विकेट लिए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल स्पिनर एडम जम्पा ही हैं। जम्पा ने 103 मैचों में 130 जबकि स्टार्क ने 65 मैचों में 79 विकेट लिए हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!