Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
Bharatratna स्व. जयप्रकाश नारायण एवं राजऋषि भारतरत्न नानाजी देशमुख का जन्मदिन गांधी उद्यान में मनाया

Bharatratna स्व. जयप्रकाश नारायण एवं राजऋषि भारतरत्न नानाजी देशमुख का जन्मदिन गांधी उद्यान में मनाया

ग्वालियर/ लोकतंत्र सेनानी संघ के तत्वाधान में संपूर्ण क्रांति के महानायक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान लोकतंत्र सेनानी भारतरत्न स्व. जयप्रकाश नारायण एवं राजऋषि भारतरत्न नानाजी देशमुख का जन्मदिन आज यहां फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में मनाया गया. इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया.संगठन के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने संपूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं राजऋषि नानाजी देशमुख के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी तथा आपातकाल- 1975 में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया. राष्ट्रीय सचिव ने दोनों महापुरुषों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की माँग को दोहराया.राष्ट्रीय सचिव ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के निमित्त जनजागरण हेतु संकल्प की शपथ दिलवायी.ग्वालियर शहर में सर्वसम्मति से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

इस निमित्त सक्षम प्राधिकारियों से मिलकर अनुरोध करने का निर्णय लिया गया.पुनीत सक्सेना, भानुप्रकाश जैन, गोपाल भदौरिया, धर्मेंद्र मिश्रा, जयेन्द्र पाल खुराना आदि ने विचार व्यक्त किये.आयोजन की अध्यक्षता गुलशन गोगिया, स्वागत भाषण राजेन्द्र आर्य, संचालन गोपाल गांगिल व रामबाबू सेन ने आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषदके पदाधिकारियों दीपाली सक्सेना,संदीप जौहरी, जयनारायण श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव "चेवी", अरुण भटनागर, शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर आपातकाल योद्धाओं का पुष्पहार से अभिनंदन किया.

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!