Yes Bank को लेकर बड़ी खबर .....सोमवार को बाजार में दिखेगा असर
मुंबई। यस बैंक को लेकर बड़ी खबर आने वाली है। खबर के आने की आहट ने बैंक के शेयरों में तेजी लाई है। यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने बताया है कि इस दिन दिसंबर क्वार्टर के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष के 9 महीने के परिणाण घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इस दिन बाजार बंद रहेगा। इसके बाद बैंक के क्वार्टर रिजल्ट का असर सोमवार को शेयरों में देखा जा सकता है। यस बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 26.25 रुपये (16 जनवरी 2024) है। बीते 3 महीने के अंदर बैंक के शेयरों की कीमतों में 85 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को बैंक का मार्केट कैप 71,558.80 करोड़ रुपये का है। यस बैंक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज काफी सकारात्मक हैं। रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि दिसंबर तिमाही में यस बैंका रिजल्ट शानदार रहने वाला है। नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से नेट निवेश इनकम में तेजी देखी जा सकती है। यस बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
बता दें, यस बैंक का 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपये प्रति शेयर है। आशीष दुबे / 26 जनवरी 2024 रामा स्टील ट्यूब्स फिर बोनस शेयर का तोहफा दे रही मुंबई (ईएमएस)। रामा स्टील ट्यूब्स फिर बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने 2:1 के प्रतिशत में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। रामा स्टील ट्यूब्स हर शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। पिछले 7 साल में यह तीसरा मौका है, जब रामा स्टील ट्यूब्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। बोनस शेयर के बूते कंपनी के निवेशक मालामाल हो गए हैं। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 27 मार्च 2020 को 70 पैसे पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तब उस 142800 शेयर मिलते। रामा स्टील ट्यूब्स ने जनवरी 2023 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। इन बोनस शेयरों को अगर जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 714000 हो जाती है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 25 जनवरी 2024 को 45.21 रुपये पर बंद हुए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की कुल वैल्यू 3.29 करोड़ रुपये हो गई है। रामा स्टील ट्यूब्स लगातार अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने पिछले 7 साल में तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने मार्च 2016 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!