Dark Mode
  • Tuesday, 20 January 2026
Brisbane इंटरनेशनल रविवार से , नडाल और नाओमी की होगी वापसी

Brisbane इंटरनेशनल रविवार से , नडाल और नाओमी की होगी वापसी

ब्रिस्बेन। ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट रविवार से शुरु हो रहा है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के रफेल नडाल और जापान की महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आयेंगे। ये दोनो ही लंबे समय के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। ओसाका पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गई थी और बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि वह गर्भवती थी। वहीं नडाल भी चोट से उबरने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।

उन्हें ब्रिस्बेन में विंबलडन विजेता माटेओ बेरेटिनी और 2020 के अमेरिकी ओपन चैंपियन डोमिनिक थिएम से मुकाबला करना है। इसके अलावा विश्व में आठवें नंबर के खिलाड़ी होल्गर रून इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सबसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा अमेरिका के बेन शेल्टन और तीन बार के ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन एंडी मर्रे भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। वहीं महिला वर्ग के एकल में ओसाका के अलावा आर्यना सबालेंका, एलेना रयबाकिना, येलेना ओस्टापेंको, विक्टोरिया अजारेंका, सोफिया केनिन और सलोन स्टीफंस भी खेलेंगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!