Dark Mode
  • Sunday, 18 January 2026
शादी की सालगिरह पर  Celina को मिला तलाक का नोटिस

शादी की सालगिरह पर Celina को मिला तलाक का नोटिस

मुंबई। इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में सेलिना ने खुलासा किया कि उन्हें शादी की सालगिरह पर ही पति की ओर से तलाक का नोटिस मिला। उन्होंने बताया कि दुर्व्यवहार और उत्पीड़न से बचने के लिए उन्हें 11 अक्टूबर 2025 की रात ऑस्ट्रिया छोड़ना पड़ा, जो उनके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला साबित हुआ। सेलिना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जिस दिन उन्होंने अपनी इज्जत, अपने बच्चों और अपने भाई की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का निर्णय लिया, उसी दिन उन्हें अपने बच्चों से जुदा होना पड़ा। यह दर्द उनके लिए असहनीय था। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो अपमानजनक शादियों से गुजर रहे हैं, ताकि वे जान सकें कि वे अकेले नहीं हैं। सेलिना के अनुसार, वह रात करीब एक बजे पड़ोसियों की मदद से बहुत कम पैसों के साथ ऑस्ट्रिया से निकलकर भारत लौटीं। भारत पहुंचने के बाद भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुईं। उन्होंने बताया कि अपने ही घर में प्रवेश पाने के लिए उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। यह प्रॉपर्टी उन्होंने वर्ष 2004 में, शादी से पहले खरीदी थी, लेकिन अब उनके पति इस पर अपना दावा कर रहे हैं। इस कानूनी लड़ाई को लड़ने के लिए सेलिना को बड़ा लोन भी लेना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि ज्वाइंट कस्टडी और ऑस्ट्रियाई फैमिली कोर्ट के मौजूदा आदेश के बावजूद, उन्हें अब तक अपने बच्चों से बात करने या मिलने की इजाजत नहीं मिली है।

अभिनेत्री का आरोप है कि बच्चों को उनसे मिलने से बार-बार रोका गया और मीडिया में चुनिंदा कहानियां फैलाकर मां-बच्चों के रिश्ते में दूरी पैदा की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके खिलाफ भड़काया गया, डराया गया और ब्रेनवॉश किया गया। सेलिना ने यह भी याद दिलाया कि बच्चों के जन्म से लेकर अब तक वह उनकी मुख्य देखभालकर्ता रही हैं और पति के करियर को सपोर्ट करने के लिए एक देश से दूसरे देश तक जाती रहीं। सेलिना ने यह भी बताया कि वर्ष 2025 में उनके पति ने 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें तलाक का नोटिस भेजा। इसके बाद उन्होंने कई बार आपसी सहमति से अलग होने की कोशिश की और हमेशा बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दी, लेकिन बदले में उनसे शादी से पहले की प्रॉपर्टी मांगी गई और ऐसी शर्तें रखी गईं, जिनका उद्देश्य तलाक के बाद भी उनकी आजादी और आत्मसम्मान को छीनना था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!