Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
Chat GPT को दी शादी के लिए परफेक्ट लड़की ढूंढने की जिम्मेदारी

Chat GPT को दी शादी के लिए परफेक्ट लड़की ढूंढने की जिम्मेदारी

लंदन। शादियां और परफेक्ट पार्टनर ढूंढना कोई बच्चों का खेल नहीं है। पहले ये काम घर-परिवार के लोग या फिर कोई ऐसा रिश्तेदार कर देता था, जिसकी अच्छी जान-पहचान हो। हालांकि लोग अब ऑनलाइन पोर्टल का सहारा ले रहे हैं। एक रूसी आदमी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यंग रूसी आईटी प्रोफेशनल ने चैट जीपीटी को ज़िम्मेदारी दी है कि वहां उसके लिए सही पार्टनर ढूंढे। उसे अपने लिए अच्छी पत्नी चाहिए और 5000 से ज्यादा लड़कियों में से सही पार्टनर ढूंढना मुश्किल का काम है।

इसके लिए चैट जीपीटी को ट्रेनिंग देकर ये काम सौंपा और एआई ने दुल्हन दिला दी। 23 साल के एलेक्ज़ेंडर ने बताया है कि उसने चैट जीपीटी को ट्रेन कर दिया है कि वहां उसके लिए 5,239 लड़कियों की प्रोफाइल को देखकर बेस्ट मैच निकाले। शख्स ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद ली है कि वे हजारों में से एक लड़की उसके लिए ढूंढे। इतना ही नहीं वे इसके लिए चैटजीपीटी से सलाह भी लेता रहा। उसका कहना है कि इतना वक्त उसके पास नहीं था कि वे डेटिंग एप पर बर्बाद कर सके। इसके लिए ये काम चैटजीपीटी ने किया। एलेक्ज़ेंडर ने कुछ फिल्टर्स लगा रखे हैं, जिसके द्वारा चैटजीपीटी हज़ारों लड़कियों में से कुछ को अलग कर देता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!