Dark Mode
  • Monday, 16 September 2024

CM योगी ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ किया अयोध्या Airport का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

निर्माणाधीन Airport का किया निरीक्षण 

 

22 जनवरी से पहले तैयार होना है Airport

 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सभी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी हेलिकॉप्टर से रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचे। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले एयरपोर्ट बनकर तैयार होना है। क्योंकि 22 जनवरी से पहले यहां उड़ानें शुरू हो जाएंगी इसे ध्यान में रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा

उल्लेखीय है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे का काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी। दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए उड़ान शुरू होगी। इंडिगो और स्पाइसजेट ने सर्वे भी किया है और जल्द ही दोनों कंपनियों का रूट निर्धारण भी हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, अयोध्या एयरपोर्ट पर एक बड़ा भव्य गेट भी बनाया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!