Dark Mode
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता Anuradha Singh एडवोकेट को लॉ में पी.एच.डी. की उपाधि

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता Anuradha Singh एडवोकेट को लॉ में पी.एच.डी. की उपाधि

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष विधि एवं मानव अधिकार विभाग एम. पी.कांग्रेस अनुराधा सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट को विधि विषय में Doctorate of Philosophy(Ph.D) in Law की उपाधि प्रदान की है। Dr.Anuradha Singh Advocate के शोध का विषय " An Empirical Evaluation of Women Crime Victims in Gwalior District - A Human Rights Approach" रहा। उन्होंने शोध कार्य एम.एल.बी.आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज ग्वालियर की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट लॉ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अंजुली शर्मा के मार्गदर्शन में किया। यहां बता दे कि कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. अनुराधा सिंह पूर्व में शासकीय अधिवक्त्ता हाईकोर्ट एवं सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स रह चुकी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!