 
                        
        पूर्व प्रधानमंत्री Indira Gandhi की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
शक्ति स्थल पहुंचे खड़गे, सोनिया और राहुल ने इंदिरा को किया नमन
नई दिल्ली। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली स्थित ‘शक्ति स्थल’ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर इंदिरा गांधी को नमन किया। शक्ति स्थल में इंदिरा गांधी को नमन करने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा, लाखों भारतीय आयरन लेडी, श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन से हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। वे नरम रुख़, साहस और दूरदर्शी नेतृत्व की प्रतीक थीं। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी एक्स पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, आज राष्ट्र अदम्य साहसी इंदिरा गांधी को याद करता है और उनकी शहादत की 41वीं वर्षगांठ पर उन्हें नमन करता है।
उन्होंने इंदिरा गांधी की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की और इसी के साथ बिहार के ऐतिहासिक बेलछी प्रसंग का उल्लेख किया। इसी के साथ जयराम रमेश ने लिखा, 13 अगस्त 1977 की बरसात में इंदिरा जी पहले कार, फिर जीप, फिर ट्रैक्टर और अंत में हाथी पर सवार होकर बेलछी गांव पहुंची थीं। वो असाधारण साहस, दृढ़ता और जनता के प्रति अटूट समर्पण की मिसाल थीं। बता दें कि 27 मई 1977 को बिहार के बेलछी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड ने देश को झकझोर दिया था। उस समय इंदिरा गांधी सत्ता से बाहर थीं, लेकिन पीड़ित परिवारों से मिलने बेलछी पहुंचकर उन्होंने राजनीतिक और मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण पेश किया था। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    