Fixing में नाम आने के बाद बर्बाद हुए थे क्रेन्स
ऑकलैंड। विश्व में कई क्रिकेटर मोटी कमाई करने के बाद भी कारोबार में घाटे के कारण कंगाल हुए हैं। इन्हीं में एक एक नाम विश्व के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक न्यूजीलैंड के क्रिस क्रेन्स भी हैं। क्रेन्स का करियर काफी अच्छा रहा पर फिक्सिंग में नाम आने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कारोबार में पैसा लगा पर वह भी डूब गया। ऐसे में ये क्रिकेटर इस कदर बदहाल हो गया कि उसे परिवार चलाने के लिए ट्रक चलाने के साथ ही बस साफ करने का काम भी करना पड़ा। क्रेन्स ने तकरीबन 15 साल तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1989 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद साल 2006 में वह अंतिम बार कोई टी20 मैच खेलने उतरे। न्यूजीलैंड की ओर से इस क्रिकेटर ने 62 टेस्ट, 215 एकदिवसीय और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में 3320 रन बनाने के अलावा 218 विकेट भी लिए हैं। एकदिवसीय में उसके नाम 4950 रन और 201 विकेट हैं।
उसने 2 टी20 मैच खेलकर 3 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया। क्रेन्स का करियर फिक्सिंग में नाम आने के बाद समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के सामने उसके खिलाफ बयान दिया था। वहीं साल 2014 में फिक्सिंग के दोषी पाए गए लुऊ विंसेंट ने भी क्रेन्स पर आरोप लगाये थे। फिक्सिंग में नाम आने के बाद क्रेन्स टीम से बाहर कर दिये गये। कोर्ट ने हालांकि उनको आरोपों से बरी कर दिया पर तब तक उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो गयी थी। फिक्सिंग में नाम आने के बाद अपने को निर्दोष साबित करने के लिए क्रिस ने जो केस लड़ा उसमें भी उन्हें काफी पैसा वकील को देना पड़ा। वहीं दूसरी ओर कारोबार भी ठप्प हो गया। इसके बाद उन्हें छोटे-मोटे काम करने पर मजबूर होना पड़ा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!