वेब शो 'Rana Naidu' के दूसरे सीजन में जल्द लौटने वाले हैं दग्गुबाती
मुंबई। अपने लोकप्रिय वेब शो ‘राणा नायडू’ के दूसरे सीजन में तेलुगु सुपरस्टार राणा दग्गुबाती लौटने वाले हैं। वेब शो को लेकर राणा का कहना है कि वे शो का दूसरा सीजन पहले से कहीं ज्यादा गहरा, जटिल और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण होगा। राणा ने खुलासा किया कि ‘राणा नायडू’ का किरदार उनके लिए न केवल मानसिक रूप से थकाने वाला है, बल्कि इस किरदार ने उन्हें भारतीय पुरुषों की चुप्पी और अंदरूनी संघर्षों की झलक भी दी है। जब राणा से पूछा गया कि उन्हें इस किरदार में सबसे दिलचस्प क्या लगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “राणा नायडू और मस्ती, ये दो शब्द एक साथ नहीं चल सकते। यह किरदार बहुत गंभीर है। वह अपने जीवन की गहरी तकलीफों और मानसिक उलझनों से जूझ रहा है, लेकिन कभी खुलकर किसी से बात नहीं करता। मुझे लगता है, हमारे समाज में खासकर पुरुषों में यह बहुत आम बात है वे अपनी भावनाओं को दबा देते हैं, विशेषकर वे लोग जिन पर परिवार की जिम्मेदारियां होती हैं।” राणा का मानना है कि इस शो के माध्यम से एक ऐसे परिवार की झलक दिखाई गई है, जिसमें हर सदस्य किसी न किसी पुराने जख्म को अपने भीतर छिपाए हुए है।
चाहे पिता-पुत्र के बीच का संघर्ष हो, पति-पत्नी की अनबन हो या भाई-बहनों के मतभेद हर रिश्ता किसी न किसी अनसुलझी पीड़ा से ग्रसित है। उन्होंने कहा, “हर कोई अपनी-अपनी तरह से इन दर्दों से उबरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह आसान नहीं है।” शो के दूसरे सीजन के बारे में बताते हुए राणा ने खुलासा किया कि अब कहानी में एक और परिवार, ओबेरॉय, की एंट्री हो चुकी है। “पहले सीजन में नायडू परिवार की टूट-फूट देखने को मिली थी, लेकिन इस बार ओबेरॉय परिवार की मुश्किलें भी सामने आएंगी। अगर आपको लगा था कि नायडू परिवार बुरा था, तो ओबेरॉय उससे भी एक कदम आगे निकलेंगे,” उन्होंने हँसते हुए कहा। उन्होंने आगे बताया कि इस सीजन में अमीरी की चमक के पीछे छिपे दर्द और विरासत जैसे तनावपूर्ण मुद्दों को भी दिखाया जाएगा। शो का एक अहम किरदार नागा इन दोनों परिवारों के बीच की दरारों को और गहरा करता है, जिससे कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेती है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!