हरियाणा में Daikin बनाएगी 1000 करोड़ का आरएंडडी सेंटर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे के दौरान ओसाका में हुआ समझौता
चंडीगढ़। ओसाका (जापान) में हरियाणा सरकार और जापान की प्रसिद्ध कंपनी डाइकिन इंडस्ट्रीज मिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत डाइकिन हरियाणा में 1000 करोड़ के निवेश से एक अत्याधुनिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर स्थापित करेगी। इस परियोजना से राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान दौरे पर है। इसी दौरान ओसाका स्थित डाइकिन के मुख्यालय में यह समझौता हुआ।
हरियाणा सरकार की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और डाइकिन की ओर से उप प्रबंध निदेशक शोगो एंडो ने हस्ताक्षर किए। इस आरएंडडी सेंटर में ऊर्जा कुशल और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों पर शोध होगा। डाइकिन के अधिकारियों के अनुसार यह केंद्र कंपनी के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों में से एक होगा। इससे हरियाणा और जापान के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!