Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
बेहद सादा और ज़मीन से जुड़ी हुई पहचान भी है Disha Patani की

बेहद सादा और ज़मीन से जुड़ी हुई पहचान भी है Disha Patani की

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की इस चकाचौंध के पीछे दिशा की एक बेहद सादा, भावुक और ज़मीन से जुड़ी हुई पहचान भी है, जो उन्हें औरों से अलग बनाती है। दिशा पटानी खुद को एक एनीमे गीक मानती हैं। उन्हें इंस्टेंट रेमन के साथ एनीमे सीरीज देखना बेहद पसंद है। ये सिर्फ एक हॉबी नहीं, बल्कि उनकी असल दुनिया का हिस्सा है। उनका मानना है कि एनीमे उन्हें सुकून देता है और व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बाद मानसिक तौर पर शांति भी। ग्लैमर इंडस्ट्री में रहते हुए भी उन्होंने अपनी इस पसंद को कभी छिपाया नहीं, बल्कि खुले तौर पर उसे अपनाया है। उनका आदर्श वीकेंड पजामे में, किसी फेवरिट एनीमे के मैराथन के साथ गुजरता है। इसके अलावा दिशा एक गहरी पशुप्रेमी भी हैं। उनके पालतू जानवर उनके लिए केवल इंस्टाग्राम पोस्ट का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वह उन्हें परिवार का सदस्य मानती हैं। वो खुद उनकी देखभाल करती हैं, उनके साथ खेलती हैं और उन्हें समय देती हैं।

यह रिश्ता एक सुपरस्टार के जीवन में एक खास आत्मीयता का एहसास कराता है, जो आमतौर पर इस इंडस्ट्री में कम देखने को मिलता है। अपने करियर के ऊंचे मुकाम पर होने के बावजूद दिशा पटानी एक शांत और प्राइवेट जिंदगी पसंद करती हैं। उन्हें पार्टियों का कोई खास शौक नहीं है और मीडिया की सुर्खियों में बने रहना उनका मकसद नहीं। उनके लिए असली खुशी घर पर स्केचिंग करने, वर्कआउट करने और अपने पेट्स के साथ समय बिताने में है। कैमरे के सामने वो जितनी कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस नजर आती हैं, कैमरे के पीछे उतनी ही सादगी से जीती हैं। दिशा पटानी इस बात का उदाहरण हैं कि ग्लैमर और सच्चाई एक साथ जी जा सकती है। वो न सिर्फ एक स्टार हैं, बल्कि एक ऐसी इंसान हैं जो अपनी असलियत से कभी दूर नहीं हुई। बता दें कि जब दिशा पटानी का नाम लिया जाता है, तो अक्सर आंखों के सामने एक ग्लैमरस छवि उभरती है रेड कार्पेट पर उनके स्टाइलिश लुक्स, फिटनेस के लिए उनकी जबरदस्त डेडिकेशन, और एक्शन से भरपूर किरदार। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी भी बेहद प्रभावशाली है, जहां लाखों फैंस उनके हर पोस्ट पर दीवाने हो जाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!