Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Birth Day पर खाद्य सामग्री का वितरण

Birth Day पर खाद्य सामग्री का वितरण

भरत विकास परिषद शाखा समर्पण के मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल द्वारा बताया कि महाराज बाड़े पर पिछले 69 माह से भी अधिक समय से सभी के सहयोग से 2 मिनिट रास्ट्र के नाम कार्यक्रम भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण के द्वारा राष्ट्रगान का प्रसारण ठीक साढ़े आठ बजे किया जा रहा है।आज के दिन शाखा संस्थापक संजय धवन के जन्मदिन के उपलक्ष में महाराज बाड़े पर और चेतकपुरी स्लम एरिया में सभी झुक्की झोंपड़ियों को खाद्य सामग्री जिसमे दाल चावल बिस्कुट नमकीन ब्रेड टोस्ट नमक व शक्कर आदि का वितरण कर जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर संस्थापक संजय धवन जी अध्यक्ष गुलाब प्रजापति, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश धीमान, कमल रजक,रवि टिकेकर,सुरेश अरोरा, नरेन्द्र शिवहरे,विजय साक्य,महेश जैसवाल, पन्नालाल निरंकारी,प्रकाश राव,महादेव प्रसाद,लालाराम रजक,राज प्रजापति,एवम मातृशक्ति मधु धवन, पुष्पा प्रजापति व पूजा अरोरा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी के द्वारा किया । अध्यक्ष गुलाब प्रजापति ने संजय धवन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।आभार प्रदर्शन गिरीश अग्रवाल ने किया। संजय धवन ने सभी सदस्यों को उनका जन्मदिन सफलता पूर्वक मानने पर आभार जताया है।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने दी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!