Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
England captain Stokes बोले, टीम की आलोचना स्वीकार पर अहंकारी कहना ठीक नहीं

England captain Stokes बोले, टीम की आलोचना स्वीकार पर अहंकारी कहना ठीक नहीं

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में करारी हार के बाद से ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स निशाने पर हैं। स्टोक्स और उनकी टीम को आलोचकों ने अहंकारी करार दिया है। आलोचकों का कहना है कि टीम की तैयारियां सही नहीं हैं और वह लगातार आक्रामक रणनीति बनाये हुए है जबकि उसे कई पूर्व क्रिकेटर ने हालात के अनुसार खेलने की सलाह दी थी। वहीं स्टोक्स का कहना है कि आलोचना को वह स्वीकार करते हैं पर इस प्रकार से टीम की तैयारी और रवैये पर सवाल उठाना सही नहीं है। स्टोक्स ने अभ्यास मैचों और खिलाड़ियों की गतिविधियों को लेकर उठाई गई चिंताओं पर भी सफाई दी ओर कहा कि वह टीम की दृढ़ता और लचीलेपन पर विश्वास रखते हैं, भले ही व्यक्तिगत टेस्ट मैचों में प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार न हो रहा हो। स्टोक्स के अनुसार शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड के प्रदर्शन को बेकार कहने वाली आलोचनाओं को स्वीकार करने के लिए वह तैयार हैं पर उनका मानना है कि अपनी टीम को घमंडी कहना कुछ ज़्यादा ही हो जाएगा। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से दो दिन की हार के बाद इंग्लैंड को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

दूसरे दिन मजबूत स्थिति में होने और 105 रनों की बढ़त के साथ नौ विकेट शेष रहने के बाद भी टीम ने खराब शॉट खेलने के कारण 99 रनों पर नौ विकेट खो दिये थे। वहीं पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने मैच के दौरान और उसके बाद इंग्लैंड के रवैये की आलोचना की है। इंग्लैंड की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि लायंस के खिलाफ कम तीव्रता वाला तीन दिवसीय अभ्यास मैच और ब्रिस्बेन में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले दो दिवसीय गुलाबी गेंद का मैच। इसके अलावा, खिलाड़ियों की गोल्फ खेलते हुए तस्वीरें भी सामने आयीं थीं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!