अमेरिकी हमले की चेतावनी के बाद भी Iranian leaders कह रहे ‘अटैक करके दिखाओ’
दुनिया हैरान जून में मार खाने के बाद ईरान इतना कॉन्फिडेंस कहां से ला रहा?
तेहरान। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2000 पार पहुंच चुकी है। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि प्रदर्शनकारियों की मौतें बंद नहीं हुईं तो अमेरिका हमला कर देगा। ऐसे में ईरान के खामेनेई सतर्क हैं कि अमेरिका कभी भी मिसाइल दाग सकता है। वहीं खामेनेई के नेता लगातार अमेरिका को ‘अटैक करके दिखाओ’ की चेतावनी दे रहे हैं। लोग हैरान है कि अमेरिका से जून में टकराव के बाद ईरान इतना कॉन्फिडेंस कहां से ला रहा है? दावा किया जा रहा है कि ईरान ने अपने न्यूक्लियर हथियार तैयार कर लिए हैं और अलग ठिकाने पर शिफ्ट कर लिए हैं। बता दें जून 2025 में अमेरिका ने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ में ईरान के नतांज और फोर्डो पर हमला किया था और न्यूक्लियर फैसिलिटी तबाह कर दी थी। इसके बाद से ईरान ने अपनी रणनीति बदल ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नतांज के पुराने ठिकाने के पास ही ‘पिकाक्स माउंटेन’ के अंदर एक नया और विशाल भूमिगत शहर बसाया गया है।
यह नया ठिकाना फोर्डो से भी कहीं ज्यादा गहरा बताया जा रहा है। कंक्रीट की कई परतों से ढका ये ठिकाना जमीन से 80 से 100 मीटर नीचे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने अपने पुराने परमाणु हथियार केंद्र ‘तालेघन’ के पास ही ‘तालेघन-2’ का निर्माण पूरा कर लिया है, इसे कंक्रीट के एक अभेद्य ताबूत का शेप दिया गया है ताकि भविष्य में होने वाले अटैक से इसे बचाया जा सके। माना जा रहा है कि जून 2025 के हमलों से ठीक पहले, ईरान को खुफिया जानकारी मिल गई थी कि अमेरिका उसे परमाणु ठिकाने टारगेट करने वाला है और उसने अपना अत्यधिक संवर्धित यूरेनियम का स्टॉक फोर्डो से हटाकर गुप्त सुरंगों में शिफ्ट कर दिया था। दावा किया जा रहा है कि इसी कारण से अमेरिकी हमलों के बाद भी ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह तबाह नहीं हुआ।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!