Dark Mode
  • Saturday, 15 March 2025
Film Mrs ने दिलवाया सान्या को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार

Film Mrs ने दिलवाया सान्या को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म मिसेस ने सान्या मल्होत्रा को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिलवाया। इतना ही नहीं, मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल तथा आईएफएफआई गोवा में रिलीज से पहले ही स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किए। मिसेस में सान्या मल्होत्रा ने रिचा का किरदार निभाया है, जो एक गृहिणी और शास्त्रीय डांसर है, जो विवाह के बाद जीवन की जटिलताओं से गुजरती है। सान्या ने इस किरदार को गहराई और प्रामाणिकता के साथ निभाया है, और फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों से इस भूमिका को सराहा है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, सान्या मल्होत्रा मिसेस के हर फ्रेम में राज करती हैं, और एक करियर-परिभाषित परफॉर्मेंस देती हैं! वह रिचा को गहराई और विश्वास के साथ व्यक्त करती हैं, यह साबित करते हुए कि वह शक्तिशाली भूमिकाओं के लिए एकदम सही लीड हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, मिसेज एक प्यारी फिल्म है। सान्या ने खूबसूरत परफॉर्मेंस दी है। वह रिचा के सफर का पूरा मालिकाना हक लेती हैं, एक गहरे और अविस्मरणीय अभिनय को प्रदर्शित करती हैं। सान्या मल्होत्रा को ऐसी भूमिकाएं और करनी चाहिए। फिल्म की शक्ति और सान्या की परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए एक यूज़र ने लिखा, कुछ भूमिकाएं करियर को परिभाषित करती हैं, और सान्या मल्होत्रा के लिए मिसेज वह पल है।

एक शक्तिशाली लीड एक ऐसी कहानी में जो मायने रखती है! एक और ट्वीट में सान्या के अभिनय को उनकी अब तक की सबसे मजबूत परफॉर्मेंस कहा गया। एक अन्य समीक्षा में यह कहा गया, शक्ति, गहराई, और प्योर मैजिक सान्या मल्होत्रा मिसेज को बिना किसी कठिनाई के शानदार तरीके से लेकर चलती हैं। एक सच्ची लीडिंग पॉवर! फिल्म में सान्या ने जो भूमिका निभाई, वह दर्शकों को एक गहरी और सच्ची कनेक्शन की अनुभूति कराती है, जिसे सोशल मीडिया पर बेहद सराहा जा रहा है। सान्या के प्रदर्शन की तारीफ में एक ट्वीट में कहा गया, ऐसी फिल्म को अपनी धुरी में एक मजबूत प्रदर्शनकर्ता की जरूरत होती है, और सान्या मल्होत्रा ने उम्मीदों से कहीं अधिक दिया! एक शानदार चित्रण, जो उन्हें एक पावरहाउस टैलेंट के रूप में स्थापित करता है। एक अन्य पोस्ट में कहा गया, हाल के समय में सबसे आकर्षक प्रदर्शन! सान्या मल्होत्रा मिसेज में एक पॉवर हैं जिनका सम्मान किया जाना चाहिए। बॉलीवुड, ध्यान दो—वह यहां अपनी छाप छोड़ने आई हैं!

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!