Dark Mode
पूर्व क्रिकेटर Manoj Tiwari ने ब्रोन्को टेस्ट पर सवाल उठाये, बोले रोहित को बाहर करने लाया गया

पूर्व क्रिकेटर Manoj Tiwari ने ब्रोन्को टेस्ट पर सवाल उठाये, बोले रोहित को बाहर करने लाया गया

कोलकाता। अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दावा किया है कि फिटनेस के लिए जो ब्रोन्को टेस्ट लाया गया है। उसका लक्ष्य रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम से बाहर करना है। तिवारी के अनुसार कोई है जो नहीं चाहता कि रोहित आगे खेलें। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आम तौर पर रग्बी खिलाड़ियों को ही इस प्रकार के टेस से गुजरना पड़ता है पर हैरानी की बात है कि भारतीय टीम के स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच एड्रिय ले रॉक्स की देखरेख में इसे भारतीय टीम के लिए रखा गया है जबकि यो-यो टेस्ट पहले से ही है। ऐेसे अब टीम में जगह के लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट, 2 किलोमीटर की दौड़ और ब्रोन्को टेस्ट तीनों से गुजरना होगा। तिवारी ने दावा किया कि ब्रोन्को टेस्ट लाने की टाइमिंग से भी कई कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। खासकर तब जब भारतीय टीम 2027 एकदिवसीय कप से पहले संक्रमण के दौर से गुजर रही है।

तिवारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को 2027 विश्व कप की योजना से बाहर रखना बहुत मुश्किल होगा पर मुझे संदेह है कि वे रोहित को लेकर कुछ सोच रहे हैं।’ तिवारी ने कहा कहा, देखिए, भारतीय क्रिकेट में क्या कुछ हो रहा है, उसे मैं बहुत ही बारीकी से देखता हूं। और मुझे विश्वास है कि यह ब्रोन्को टेस्ट जिसे कुछ दिन पहले ही लया गया है। मुझे लगता है कि यह रोहित जैसे खिलाड़ियों के लिए है। मुझे लगता है कि कोई है जो नहीं चाहता कि वह भविष्य में टीम का हिस्सा रहे। और इसीलिए इसे लाया गया है। उन्होंने कहा कि ये किसके दिमाग की उपज है समझ नहीं आ रहा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!