
सुपर आठ में अच्छे स्कोर देखने को मिलेंगे: Rabada
किंग्स्टन। दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि वेस्टइंडीज की पिचें अमेरिकी पिचों से अलग हैं, इसलिए यहां सुपर आठ चरण में अच्छे स्कोर देखने को मिलेंगे। अमेरिकी पिचों पर असामान्य उछला के कारण केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम ही 200 रनों तक पहुंच पायी थी। वहीं बाकि टीमें 110 से 120 रनों तक ही सिमटती रही। अमेरिका में खेले गये मैचों में ‘ड्राप इन (किसी दूसरी जगह पर बनायी गयी) पिचों पर मुकाबले खेले गये थे जबकि वेस्टइंडीज में ऐसा नहीं है।
यहां स्पिनरों को सहायता मिलने की उम्मीदें हैं। न्यूयॉर्क की पिचों पर अत्यधिक उछाल के अलावा कई बार गेंद नीची रह जाती थी जिससे बल्लेबाजों के लिए उसे समझना कठिन हो गया था। रबाडा ने ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हालात अमेरिका से बेहतर रहेंगे क्योंकि अमेरिका में ‘ड्राप इन पिचों पर मुकाबले हुए थे। किसी को भी पता नहीं था कि ये पिचें किस प्रकार का व्यवहार करेंगी। उन्होंने कहा, ‘अब आपके पास ऐसा मैदान होगा जो वर्षों से बना हुआ है और आपको शायद और प्रतिस्पर्धी स्कोर देखने को मिलेंगे। रबाडा ने कहा कि बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला देखने के लिए संतुलित पिच पर खेलना अहम है जिससे सभी को समान अवसर मिल सकें।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!