Dark Mode
  • Sunday, 18 January 2026
‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ के प्रमोशन में व्यस्त है Imran

‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ के प्रमोशन में व्यस्त है Imran

मुंबई। अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ के प्रमोशन में अभिनेता इमरान हाशमी व्यस्त हैं। एक्टर इमरान का कहना है कि इस सीरीज की स्क्रिप्ट ने उन्हें पहली ही पढ़ाई में प्रभावित कर दिया था। इमरान ने बताया कि नैरेशन के बाद जब उन्हें चार से पांच एपिसोड पढ़ने को मिले, तो कहानी और किरदार की गहराई ने उन्हें तुरंत जोड़ लिया। इमरान हाशमी इस सीरीज में एक कस्टम्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे वह अपने करियर का बिल्कुल अलग और नया अनुभव मानते हैं। उनके मुताबिक, स्मगलिंग की दुनिया को भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज में अब तक इस स्तर की गहराई और सटीकता के साथ नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि जब किसी कहानी के जरिए दर्शकों को एक अनदेखी दुनिया से रूबरू कराया जाता है, तो वह अनुभव बेहद खास हो जाता है। यही वजह है कि ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ उन्हें शुरू से ही अलग लगी। यह सीरीज जाने-माने निर्देशक नीरज पांडे के निर्देशन में बनी है और इंटरनेशनल स्मगलिंग के जटिल और खतरनाक नेटवर्क को उजागर करती है।

कहानी में कोडेड रूट्स, फर्जी मैनिफेस्ट और चालाकी भरे तरीकों से चलने वाले बड़े स्मगलिंग रास्तों को दिखाया गया है, जो दुनिया के कई हिस्सों से जुड़े हैं। अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय ठिकानों के जरिए स्मगलिंग के इस जाल को बेहद रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है। सीरीज की पूरी कहानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित एक स्पेशलाइज्ड कस्टम्स टास्क फोर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इस टीम की अगुवाई ईमानदार और सख्त अधिकारी अर्जुन मीणा करते हैं, जिसका किरदार इमरान हाशमी निभा रहे हैं। उनकी टीम में मिताली कामथ, रविंदर गुज्जर और प्रकाश कुमार जैसे अधिकारी शामिल हैं, जो मिलकर स्मगलिंग के इस खतरनाक नेटवर्क से लड़ते नजर आएंगे। कहानी में सिर्फ एक्शन और थ्रिल ही नहीं, बल्कि सिस्टम के भीतर की चुनौतियां, दबाव और ईमानदारी की कीमत भी दिखाई गई है। इमरान हाशमी का कहना है कि नीरज पांडे ने इस सीरीज में थ्रिलर फॉर्मेट को एक नया मोड़ दिया है। दर्शकों को लगातार सस्पेंस और ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो उन्हें अंत तक बांधे रखेंगे। उन्होंने बताया कि एपिसोड पढ़ते वक्त ही उन्हें एहसास हो गया था कि यह प्रोजेक्ट कुछ अलग है और यही वजह रही कि उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!