भारतीय कलाकारों में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से कम प्रतिभा नहीं : Deepika
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने देश की कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाई है। एक्ट्रेस की मेट गाला, फीफा वर्ल्ड कप, ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में मौजूदगी ने उन्हें ‘ग्लोबल आइकॉन’ का दर्जा दिलाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि उनके लिए ‘ग्लोबल इंडियन’ होने का क्या मतलब है, उन्होंने बेहद प्रभावशाली जवाब दिया। दीपिका ने बताया कि उनके लिए यह शब्द अपनी जड़ों, अपनी संस्कृति और अपनी विरासत को पूरी शान से अपनाने से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भारतीयों को लगता था कि अंतरराष्ट्रीय पहचान पाने के लिए उन्हें अपनी पहचान बदलनी पड़ेगी, लेकिन वह इस सोच से कभी सहमत नहीं रहीं। उनका मानना है कि भारतीय कलाकारों में किसी भी अंतरराष्ट्रीय कलाकार से कम प्रतिभा नहीं है, और उन्हें दूसरों की नकल करने की कोई जरूरत नहीं। दीपिका ने कहा, “अगर दुनिया भर की फिल्में और कलाकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं, तो भारतीय कलाकारों को अपनी पहचान बदलने की क्या जरूरत है?
हमारे साथ कुछ भी गलत नहीं है। ‘ग्लोबल इंडियन’ का मतलब है अपने होने पर गर्व करना और उसे दुनिया तक पहुंचाना।” इंटरव्यू में उनसे यह भी पूछा गया कि जब उन्होंने इतने बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैं, तो अब आगे उनका लक्ष्य क्या है? इस पर दीपिका ने बताया कि अब उन्हें सबसे ज्यादा खुशी दूसरों की प्रतिभा को मंच देने में मिलती है। वह कहानियां बनाने, नए लेखकों, निर्देशकों और रचनात्मक लोगों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनका फोकस अब नए टैलेंट को मौका देने पर है, ताकि भारतीय सिनेमा और भी सशक्त बन सके। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका की आने वाली फिल्मों की लिस्ट बेहद मजबूत है। वह जल्द ही शाहरुख़ खान की बड़ी फिल्म किंग में नजर आएंगी। साथ ही, वह अटली की नई फिल्म में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!