Dark Mode
  • Monday, 19 January 2026
भारतीय सिनेमा पहले से ज्यादा संवेदनशील और समावेशी हुआ है : Vamika Gabbi

भारतीय सिनेमा पहले से ज्यादा संवेदनशील और समावेशी हुआ है : Vamika Gabbi

मुंबई। अभिनेत्री वामिका गब्बी का मानना है कि बीते कुछ दशकों में भारतीय सिनेमा में बड़ा और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। उनके अनुसार, अब दर्शक फिल्मों की बारीकियों को समझने लगे हैं और कहानी कहने को वह सम्मान मिलने लगा है, जिसकी वह लंबे समय से हकदार थी। एक बातचीत में वामिका ने समकालीन सिनेमा की जमकर तारीफ की और कहा कि आज का सिनेमा सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गया है। वामिका गब्बी ने 21वीं सदी की पहली तिमाही के खत्म होने पर भारतीय सिनेमा के सफर को सराहते हुए कहा कि अब शांत, गहरी और संवेदनशील कहानियां भी दर्शकों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा, “अब ऐसी कहानियां भी जगह बना रही हैं, जिन्हें असर छोड़ने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ती। मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि कहानी कहने को कितनी जगह मिली है। पिछले कुछ दशकों में शांत कहानियों, कमजोर समझे जाने वाले किरदारों और उन भावनाओं को जगह मिली है, जिन्हें व्यक्त करने के लिए ऊंची आवाज जरूरी नहीं होती।” अभिनेत्री का मानना है कि आज का भारतीय सिनेमा पहले के मुकाबले ज्यादा समावेशी और संवेदनशील हो गया है। दर्शकों की सोच में आए बदलाव ने सिनेमा को नई दिशा दी है। वामिका के अनुसार, आने वाले समय में यह बदलाव और मजबूत होगा, क्योंकि अब दर्शक सिर्फ भव्यता या शोर-शराबे से प्रभावित नहीं होते, बल्कि गहराई और सच्चाई को भी महत्व देने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी ने फिल्मों को तेज़ी से और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन असली बदलाव दर्शकों के भरोसे से आया है।

वामिका ने बताया, “आज का दर्शक बारीकियों और जटिलताओं को समझने के लिए तैयार है। अब ऐसी परफॉर्मेंस और कहानियां सामने आ रही हैं, जो धीरे-धीरे खुलती हैं और लंबे समय तक याद रहती हैं। यही सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत है।” वामिका के मुताबिक, इस बदलाव ने फिल्ममेकर्स और कलाकारों को भी नए प्रयोग करने की आज़ादी दी है। अब वे अलग-अलग तरह की कहानियां कह पा रहे हैं, जो पहले शायद मुख्यधारा में जगह नहीं बना पाती थीं। उनका मानना है कि यह दौर सिनेमा के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यहां से भविष्य की दिशा तय होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो वामिका गब्बी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ से की थी। इसके बाद उन्होंने पंजाबी सिनेमा में कई फिल्मों में काम कर खुद को एक लीडिंग अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया। वामिका तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं और लगातार अलग-अलग तरह के किरदारों से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!