Dark Mode
  • Sunday, 18 January 2026
‘हक’ को सशक्त और भावनात्मक फिल्म बताया  Karan Johar ने

‘हक’ को सशक्त और भावनात्मक फिल्म बताया Karan Johar ने

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म ‘हक’ फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट लिखा, जिसने न सिर्फ दर्शकों बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी ध्यान खींच लिया। करण की इस सराहना पर यामी गौतम, निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा और अभिनेत्री सोन्या अयोध्या ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘हक’ को एक बेहद सशक्त और भावनात्मक फिल्म बताया। उन्होंने लिखा कि फिल्म की कहानी और मुख्य किरदार शाजिया बानो की जीत ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। करण के अनुसार, फिल्म खत्म होने के बाद वह कुछ देर तक बोल नहीं पाए और अपने आप तालियां बजाने लगे। उन्होंने यह भी अफसोस जताया कि वह इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख सके। करण ने लिखा कि लंबे समय बाद किसी अभिनय ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया है। यामी गौतम के अभिनय की तारीफ करते हुए करण जौहर ने कहा कि उनके काम को सिर्फ शानदार या बेहतरीन कह देना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने यामी की खामोशी, उनकी आंखों के भाव, संवाद अदायगी और पूरे आत्मविश्वास को अभिनय की मिसाल बताया। करण ने खुलकर स्वीकार किया कि वह यामी गौतम के फैन हो गए हैं और हमेशा उनके काम की सराहना करते रहेंगे।

उनके शब्दों में यह साफ झलकता है कि ‘हक’ में यामी का किरदार उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया। इसके साथ ही करण जौहर ने फिल्म के निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुपर्ण ने फिल्म को बेहद संतुलित तरीके से निर्देशित किया है, जहां भावनाओं को बिना किसी बनावट के स्वाभाविक रूप से दर्शाया गया है। करण ने अभिनेता इमरान हाशमी के अभिनय को उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा कि उन्होंने असंवेदनशील और अधिकार जताने वाले पति के किरदार को इतने प्रभावशाली ढंग से निभाया कि दर्शकों में उनके प्रति नकारात्मक भाव पैदा हो रहे हैं, जो एक कलाकार की सबसे बड़ी सफलता है। करण जौहर की इस पोस्ट पर यामी गौतम ने आभार जताते हुए लिखा कि उनके शब्दों ने उन्हें भावुक कर दिया है और यह सराहना उनके लिए बेहद मायने रखती है। निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने भी कहा कि करण की प्रशंसा पूरी ‘हक’ टीम के लिए अमूल्य है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!