Dark Mode
  • Sunday, 07 December 2025
Karan को था कार्डियक अरेस्ट का खतरा

Karan को था कार्डियक अरेस्ट का खतरा

  • ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से पहले था स्ट्रेस में

मुंबई। बालीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर खुलासा किया कि वे एंग्जायटी जैसी सीरियस मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। अब करण ने एक और शॉकिंग खुलासा किया है। करण ने कहा कि मेरी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से पहले मैं बहुत स्ट्रेस में था। मुझे लगा कि मुझे कार्डियक अरेस्ट आने वाला है। उससे पहले का हफ्ता और उसके बाद के दिन। मुझे नहीं लगता कि कोई भी जो भी मुझे करीब से जानता है उसे ये पता होगा। स्ट्रेस से मेरा मतलब है फिजिकली, जैसे मेरा शरीर कांप रहा था और हिल रहा था। मैं ऐसा था कि मुझे लगा कि मैं सच में इस फिल्म के साथ वेलिडेशन चाहता हूं। मेरा मतलब है कि ये 7 साल का गैप और 3 साल का मुश्किल समय था।

दरअसल करण की डायरेक्टर के रूप में इससे पिछली फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। 3 साल से उनका मतलब कोरोनाकाल था। करण ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि ट्रोलिंग के साथ एंग्जायटी शुरू हो गई थी। बहुत सारी नेगेटिविटी थी जिसने मुझे पर्सनली और इंडस्ट्री को भी घेर लिया था। ये मेरे या मेरी मां के लिए आसान नहीं था। मालूम हो कि करण जौहर कई कारणों से चर्चाओं में रहते हैं। अब जल्द ही उनका पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन ओटीटी पर शुरू होने वाला है। इस शो में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे आते हैं और इस दौरान उनसे जुड़ी दिलचस्प बातों का खुलासा होता है। फिलहाल करण इसके प्रमोशन में बिजी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!