टीम का नेतृत्व करना आसान काम नहीं :Ruturaj
- धोनी से मिली सीख पर अमल करेंगे
डबलिन। आगामी एशियाई खेलों के लिए कप्तान बनाये गये बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि किसी टीम की कप्तानी करना बेहद जिम्मेदारी का काम होता है। ऐसे में वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख के अनुसार काम करेंगे। गायकवाड़ ने कहा, ‘किसी टीम की कप्तानी करना आसान नहीं है। जैसे कि धोनी हमेशा कहते रहते हैं कि एक बार में एक मैच पर ध्यान दो और भविष्य को लेकर चिंता मत करो। उन्होंने कहा, ‘हर कोई चीजों को बढ़ा चढ़ा कर पेश करता है। मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो सोशल मीडिया पर ध्यान देते हैं या फिर उन बातों पर गौर करते हैं जो मेरे बारे में कही जा रही हों। गायकवाड़ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि चीजों को सरल बनाये रखना ऐसी चीज है जो मैंने सीएसके में रहते हुए सीखी।
मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और फिर घर लौट कर अपने दोस्तों के साथ समय बिताना मेरी प्राथमिकता है। आयरलैंड में इस बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। दूसरे टी20 में उसने 43 गेंदों पर 58 रन की मैच विजेता पारी खेली है। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर जब बाकी बल्लेबाज क्रीज पर उतरते हैं तो बहुत कम ओवर बचे रहते हैं और ऐसे में आप अधिक गेंदों को खाली नहीं छोड़ सकते। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको विकेट का आकलन करने का पर्याप्त समय मिलता है। गायकवाड़ को नियमित तौर पर खेलने का मौका नहीं मिलता और इसलिए आयरलैंड श्रृंखला उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण बनी है। गायकवाड़ ने रिंकू सिंह की भी तारीफ की जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाई और यहां दूसरे मैच में मौका मिलने पर 21 गेंदों पर 38 रन की तूफानी पारी खेली।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!