MP Election : जनता की चुनी हुई सरकार को मोदी, शिवराज, अमित ने मिलकर चोरी किया : राहुल गांधी
विदिशा । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आज मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदिशा में एक आम सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने तो कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी, शिवराज और अमित शाह ने मिलकर चुनी हुई सरकार को चोरी कर लिया। इस बार यहां कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदिशा में सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि इस समय मैं सौ फीसद यह कह सकता हूं कि यहां पर कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। आप लिख लें कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट पर जीत दिलाने जा रही है। उन्होंने भाजपा समेत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज समेत अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने तो कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी, शिवराज और अमित शाह ने मिलकर चुनी हुई सरकार को चोरी किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विधायकों को खरीदने का काम किया। उन्होंने सौदा किया और आपका जो निर्णय था, आपके दिल की जो बात थी उसे भाजपा के नेताओं ने खासकर प्रधानमंत्री ने कुचलने का काम किया। उन्होंने यहां कहा कि प्रदेश की जनता के साथ उन लोगों ने धोखा किया। उन्होंने अरबपतियों को धोखा नहीं दिया, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, युवाओं और बेरोजगार युवाओं को धोखा देने का काम किया है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तो सरकार में आते ही किसानों का कर्जा माफ किया था। करीब 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया था। तब भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस यह काम नहीं करेगी। लेकिन हमने यह काम करके दिखाया। पूरा मध्य प्रदेश यह बात जानता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी तो अपने हर भाषण में कहते हैं कि हमने यहां 500 कारखाने खोले हैं। अरे कहीं एक तो दिखा दो मुझे, जो कारखाना मोदी ने खोला हो। या फिर अमित शाह ने या शिवराज सिंह चौहान ने खोला हो। मैं उसे देखना चाहता हूं, कहां है यह कारखाना। एक भी नहीं है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं पर जमकर व्यंग्य कसे और उन्हें घेरने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!