
MP Kushwaha ने बिलौआ तिराहा एवं अरू तिराहा पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए NHI क्षेत्र अधिकारी से की मुलाकात
सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर फ्लाईओवर निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है
ग्वालियर/ भोपाल। ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा जी ने आज भोपाल में NHI क्षेत्रीय अधिकारी से की मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 केग्वालियर-झांसी खंड अंतर्गत डबरा एवं ग्वालियर के मध्य स्थित ब्लैक स्पॉट लोकेशन बिलौआ तिराहा एवं अरू तिराहा पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए पत्र सौंपा। ज्ञात हो सड़क सुरक्षा एवं यातायात समिति में बैठक ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरा एवं ग्वालियर के मध्य स्थित बिलौआ तिराहा एवं अरु तिराह को ब्लैक स्पॉट लोकेशन के रूप में चिन्हित किया गया है। इन दोनों स्थलों पर बार-बार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है, जिससे आमजनों को भारी असुविधा एवं जान-माल की हानि उठानी पड़ रही है। अरु तिराहा, डबरा नगर एवं भितरवार क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से प्रमुख प्रवेश बिंदु है, जहां से प्रतिदिन भारी संख्या में वाहन नगर में प्रवेश करते है।
बिलौआ तिराहा पर आसपास के खनन क्षेत्रों से भारी वाणिज्यिक ट्रकों (Heavy Commercial Trucks) की आवाजाही निरंतर होती है, जो एनएच-44 पर एकाएक प्रवेश करते है, जिससे ट्रैफिक में अवरोध उत्पन्न होता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उपरोक्त दोनों स्थलों पर फ्लाईओवर निर्माण की आवश्यकता पर जिला ग्वालियर की 'सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर फ्लाईओवर निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!