Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Mitchell Santner बने न्यूजीलैंड के सफेद गेंद प्रारुप के कप्तान

Mitchell Santner बने न्यूजीलैंड के सफेद गेंद प्रारुप के कप्तान

आकलैंड। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड का सफेद गेंद के प्रारूप का कप्तान बनाया गया। विलियमसन ने जून में टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ दिया था। न्यूजीलैंड के लिए 243 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सेंटनेर वनडे और टी20 में टीम की कमान संभालने वाले है। वे 24 टी20 और चार वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के आखिर में शुरू हो रही टी20 और वनडे श्रृंखला से कमान संभालने वाले है।

सेंटनेर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा, ‘यह बड़े सम्मान की बात है। बचपन से न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखा था और दो प्रारूप में टीम की कप्तानी करना खास है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘मिचेल टीम मैन है और खेल के हर पहलू में मोर्चे से अगुवाई करता है। वह काफी शांत रहता है और ड्रेसिंग रूम में उसका काफी सम्मान है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!