Abhishek Sharma को लेकर मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को एक ऐसा ओपनर मिल चुका है, जिसने अपने आक्रामक अंदाज से सबको हैरान कर दिया है। रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने संभाली है और उन्होंने बेहद कम समय में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वे भारतीय क्रिकेट के नए धुरंधर ओपनर हैं। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की खासियत है उनका इंटेंट। पिच पर उतरते ही वे गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं और पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हैं। अब तक खेले गए 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 783 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 197.73 का है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए डर पैदा करने वाला है। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें लेकर भविष्यवाणी की है कि वे भविष्य में एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छह छक्के जड़ सकते हैं। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह सिर्फ शॉट खेलने की बात नहीं है, बल्कि उनके इंटेंट की बात है। अपने दिन पर वह किसी भी गेंदबाज का करियर तबाह कर सकते हैं। उनके पास शॉट्स की रेंज, मानसिक ताकत और खेल की समझ है।
यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि वे छह गेंदों पर छह छक्के जरूर लगाएंगे।” कैफ ने अभिषेक शर्मा को रोहित शर्मा का सच्चा उत्तराधिकारी बताया और कहा कि उनके खेलने का तरीका विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने आगे कहा, “जब वह रन बनाते हैं, तो अकेले ही मैच जिता देते हैं। रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया को पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खल रही थी, लेकिन अब हमें उसका जवाब मिल गया है। वह नाम है अभिषेक शर्मा।” अभिषेक इस समय एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और यह उनका पहला मल्टी नेशन टूर्नामेंट है। उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 248 रन बना लिए हैं और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। जबकि दूसरा कोई भी बल्लेबाज अभी 180 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। उनकी यह निरंतरता और विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज साफ इशारा कर रहे हैं कि भारत को आने वाले समय में एक और ‘हिटमैन’ मिल चुका है, जो पावरप्ले से ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!