
Navi Mumbai इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, रोजाना 60 फ्लाइट
मुंबईकर की 25 साल पुरानी मांग हुई पूरी
मुंबई। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमएआई) का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। 19,650 करोड़ की लागत से तैयार एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल 2 करोड़ यात्रियों के आवाजाही की उम्मीद है। करीब 2,866 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट महज एक हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि वहां हकीकत है जिसका सपना मुंबईकर बीते 25 वर्षों से देख रहे थे। पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि उड़ानें दिसंबर से शुरू होंगी। एयर इंडिया ने कहा है कि पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के 15 शहरों को जोड़ने के लिए रोजाना 20 डिपार्चर उड़ानें या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी। एयर इंडिया ग्रुप का इरादा 2026 के मध्य तक यहां से अपनी सेवाएं रोजाना 55 प्रस्थान (110 एटीएम) उड़ानों तक तक बढ़ाने का है। इसमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी। वहीं इंडिगो शुरु में 18 डेली उड़ानें शुरू करेगी, जो देश के 15 शहरों को जोड़ेंगी, अगले साल मार्च तक इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू होने की उम्मीद है। इसी कड़ी में अकासा एयर ने भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स की योजना बनाई है। शुरू में अकासा डोमेस्टिक फ्लाइट्स होंगी। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार है। एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देगा। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण में 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल-1 ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार है। इस टर्मिनल में बेहतर सुरक्षा लाइनें और दुनिया की सबसे तेज बैगेज प्राप्ति प्रणाली शामिल होगी। इसके अलावा स्वचालित कियोस्क और बायोमैट्रिक सत्यापन के साथ अगली पीढ़ी के चेक-इन जोन बनाए गए है। विश्वस्तरीय बैगेज क्लेम सिस्टम (शुरुआती ऑपरेशन में दुनिया में सबसे तेज) भी यात्रियों को मिलेगा। इतना ही नहीं, विशाल प्रतीक्षालय, सिंगल-लेन सुरक्षा, एडवांस्ड स्कैनिंग जैसे फीचर भी हैं। यह नया एयरपोर्ट मुंबई को न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई जैसे वैश्विक शहरों की कतार में खड़ा करता है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित होते हैं। 2032 तक एनएमआईए और सीएसएमआईए द्वारा मिलकर सालाना 15-16 करोड़ यात्रियों को संभालने की उम्मीद है, जो दुबई, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के बराबर है। एनएमआईए में भारत का सबसे बड़ा सामान्य विमानन टर्मिनल भी होगा, जिसमें करीब 75 बिजनेस जेट स्टैंड, एक हेलीपोर्ट, 8 लाख टन वार्षिक की प्रारंभिक क्षमता वाले समर्पित कार्गो टर्मिनल, एक एमआरओ सुविधा और एक उन्नत एटीसी टावर होगा। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है, जो आगे चलकर रोड, रेल और समंदर तीनों रूटों से सीधा कनेक्टिविटी देगा। अटल सेतु मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ने दक्षिण मुंबई से एयरपोर्ट तक का सफर 40 मिनट से कम कर दिया है, जिससे भारत की सबसे तेज़, सिग्नल-फ्री एंट्री मिलेगी। मेट्रो गोल्ड लाइन (8) मुंबई एयरपोर्ट को सीधे नवी मुंबई एयरपोर्ट से जोड़ेगी। यह देश की पहली एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट मेट्रो लिंक होगी। बेलापुर-पेंडार मेट्रो लाइन को भी उल्वे तक विस्तारित करने का विचार है। इतना ही नहीं एयरपोर्ट के पास मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का टर्मिनल स्टेशन भी प्रस्तावित है। ये भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा जहां वॉटर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी! इस प्रोजेक्ट की प्रगति के तहत, हवाई अड्डे के पास जेटी का निर्माण हो चुका है। इससे दक्षिण मुंबई के कोलाबा जैसे स्थानों से एयरपोर्ट तक सिर्फ़ 17-20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। जो यात्रा करीब एक घंटे में तय होती थी, उम्मीद है कि अब 17 मिनट में होगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!