Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
अब General में सफर करते हुए एसी क्लास के भोजन का कम दामों में ले सकेंगे आनंद

अब General में सफर करते हुए एसी क्लास के भोजन का कम दामों में ले सकेंगे आनंद

नई दिल्‍ली। आईआरसीटीसी जनरल क्‍लास में सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा देने जा रहा है। उन्‍हें यात्रा के दौरान न तो खाने की परेशानी होगी और न ही पीने के पानी के लिए उधर-उधर भटकना होगा। खास बात यह है कि आईआरसीटीसी इन यात्रियों को वही खाना उपलब्‍ध कराएगा जो एसी कोच में उपलब्‍ध कराया जाता है और कीमत भी काफी कम रखी गयी है। ट्रेनों में सफर के दौरान सबसे ज्‍यादा परेशानी जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को होती है। सफर के दौरान खाने से लेकर पानी तक की परेशानी होती है। अब इससे निजात मिल जाएगी। आईआरसीटीसी अक्षयपात्र योजना के तहत जनरल क्‍लास में सफर करने वाले यात्रियों को खाना और पानी पहुंचाने के लिए यह पहल शुरू की है। इस योजना के तहत 80 रुपये में अच्‍छी गुणवत्‍ता वाला खाना यात्रियों को परोसा जाएगा। इसमें दाल, चावल, सब्‍जी, रोटी, अचार, नेपकिन और खाने के लिए चम्‍मच होगी। इसकी पैकिंग नामी फूड कंपनियों जैसी की जा रही है। जिससे खाने वाले यात्रियों को भी देखकर अच्‍छा लगेगा।

खास बात यह है कि यह खाना जनरल क्‍लास में सप्‍लाई किया जा रहा है। आईआरसीटीसी के वेंडर कोचों में जाकर खाना उपलब्‍ध करा रहे हैं। इसके अलावा स्‍टेशनों में जनरल क्‍लास के सामने टेबल लगाकर खाना उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आईआरसीटी के अनुसार जनरल क्‍लास का यात्री सीट से नीचे नहीं उतर सकता है। क्‍योंकि उसकी सीट में दूसरा यात्री बैठ सकता है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर जनरल क्‍लास के सामने टेबल लगाकर खाना दिया जा रहा है। जिससे उन्‍हें खाने के लिए दूर न जाना पड़े। यह सुविधा यात्रियों को काफी पसंद आ रही है। इसी के चलते तीन और स्‍टेशनों पर यह सुविधा जल्‍द शुरू की जा सकती है। इनमें वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ स्‍टेशन शामिल हैं।आईआरसीटीसी के अनुसार छह ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। इनमें गोमती एक्‍सप्रेस, श्रीनगर गंगानगर-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍स्प्रेस, कैफियत एक्‍सप्रेस, अयोध्‍या एक्‍सप्रेस, बरौनी लोनी और दरभंगा नई दिल्‍ली क्‍लोन एक्‍सप्रेस शामिल है। जल्‍द ही छह और ट्रेनों में सुविधा शुरू करने की तैयारी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!