 
                        
        Asia Cup में छाये पाक तेज गेंदबाज , हारिस ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
लाहौर। पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में पाक गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 192 रनों पर ही आउट कर दिया। पाक गेंदबाजों विशेष रुप से तेज गेंदबाजों ने लगातार तीसरे मैच में विरोधी टीम को समेटा है। इस प्रकार पाक गेंदबाजों ने तीन मैचों में ही 30 विकेट लिए हैं। इसमें टीम इंडिया भी शामिल है। इन 30 में से भी 23 विकेट तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने मिलकर लिए हैं। वहीं एक विकेट फहीम अशरफ को मिला है जबकि 6 विकेट स्पिनरों को मिले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 10 में से 9 विकेट तेज गेंदबाजों को जबकि भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ हारिस ने 4 जबकि नसीम ने 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला। रऊफ प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। स्पिनर केवल एक विकेट ले सके।
नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को 5 विकेट मिले थे जबकि 5 विकेट स्पिनरों ने लिए थे। एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो हारिस 9 विकेट लेकर नंबर एक पर हैं। वहीं शाहीन और नसीम 7-7 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। एशिया कप के 39 साल के इतिहास की बात करें, तो सिर्फ 3 पारियों में ऐसा हुआ है कि जब तेज गेंदबाजों ने 9 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। हर बार यह कारनामा पाक गेंदबाजों ने ही किया। 2 बार इस सत्र में उसके गेंदबाजों ने यह कारनामा किया। इससे पहले 2004 में भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 9 विकेट लिए थे। एशिया कप 2023 की बात करें, तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 17 हैं। इस प्रकार वे हर 17वीं गेंद पर एक विकेट ले रहे हैं। उनकी इकोनॉमी केवल 4.54 की है। 2 बार 4 विकेट लिया है. 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज अब तक 6 ही विकेट ले पाये हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    