Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Lucknow-Patna में पेट्रोल और डीजल महंगा, नोएडा में सस्ता

Lucknow-Patna में पेट्रोल और डीजल महंगा, नोएडा में सस्ता

नई दिल्ली। वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और बढ़त दोनों नजर आ रही है। शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.18 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड 77.42 डॉलर प्रति बैरल पर लुढ़क गया है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को अधिकांश राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। जिन कुछ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कीमतों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है, उनमें गोवा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब व तेलंगाना शामिल हैं। यहां ईंधन के दाम में बेहद मामूली बदलाव ही नजर आ रहा है। चारों महानगरों में से कहीं भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.34 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.80 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!