
नई वेब सीरीज ‘अंधेरा’ को लेकर चर्चा में Priya Bapat
मुंबई। अभिनेत्री प्रिया बापट आजकल अपनी नई वेब सीरीज ‘अंधेरा’ को लेकर चर्चा में हैं। हिंदी और मराठी सिनेमा में लंबे समय से सक्रिय प्रिया का मानना है कि अब फिल्मों और खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर महिला किरदारों की छवि में बड़ा बदलाव आया है। एक्ट्रेस कहती हैं कि अब महिलाओं को पर्दे पर केवल ग्लैमरस रोल तक सीमित नहीं किया जाता, बल्कि उन्हें गहराई और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का अवसर दिया जा रहा है। प्रिया ने कहा, “एक दौर था जब फिल्मों में महिला किरदारों को केवल पत्नी, मां या प्रेमिका के तौर पर ही प्रस्तुत किया जाता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हमें अपनी असली अभिनय क्षमता दिखाने का मंच दिया है। यहां किरदारों की गहराई को समझने और उन्हें बारीकी से निभाने का पूरा अवसर मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब कहानियां महिलाओं को केंद्र में रखकर लिखी जा रही हैं।” प्रिया बापट का करियर लगभग दो दशकों से ज्यादा का है। उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन हाल के वर्षों में वेब सीरीज ने उनके करियर को नई दिशा दी है। ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में उनके दमदार अभिनय को खूब सराहा गया था। वहीं अब उनकी सीरीज ‘अंधेरा’ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।
‘अंधेरा’ एक साइकोलॉजिकल-हॉरर थ्रिलर है, जिसमें प्रिया एक पुलिस इंस्पेक्टर कल्पना कदम के रोल में नजर आ रही हैं। कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक लापता शख्स की तलाश से शुरू होती है, लेकिन धीरे-धीरे मामला एक खतरनाक रहस्य की ओर मुड़ जाता है। शो में प्रिया के अलावा सुरवीन चावला और प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्देशन राघव दर ने किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। महिला किरदारों में आए बदलाव पर प्रिया कहती हैं, “अब सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि किरदारों में गहराई और मजबूती होती है। महिलाएं कहानियों की धुरी बन चुकी हैं। यही वजह है कि दर्शक भी ऐसे कंटेंट को सराह रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को कई विकल्प दिए हैं और कलाकारों को नए प्रयोग करने की आजादी दी है।”
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!