Dark Mode
  • Sunday, 18 January 2026
Priyanka ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में खींचा फैंस का ध्यान

Priyanka ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में खींचा फैंस का ध्यान

मुंबई। सोशल मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बीती 11 जनवरी की रात जब प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में नजर आईं। इस भव्य अवॉर्ड नाइट में प्रियंका न सिर्फ अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से सबका ध्यान खींचती दिखीं, बल्कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक मजेदार खुलासा भी कर दिया, जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। बेवरली हिल्स होटल में आयोजित गोल्डन ग्लोब्स के दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रेड कार्पेट पर एक-दूसरे के साथ बेहतरीन ट्यूनिंग में नजर आए। कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी और उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी। इसी दौरान निक जोनस ने फिल्म और टीवी की दुनिया को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बीता साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा और उनके घर में देखने की पसंद को लेकर कोई खास रोक-टोक नहीं है। निक ने हंसते हुए कहा कि उनके यहां ‘गिल्टी प्लेजर’ जैसी कोई चीज नहीं है और दोनों खुलकर अपनी पसंद का कंटेंट देखते हैं।

हालांकि निक की इस बात पर प्रियंका चोपड़ा ने तुरंत हल्के-फुल्के अंदाज में सच्चाई सामने रख दी। मुस्कुराते हुए प्रियंका ने मजाकिया लहजे में कहा कि असल में घर पर वही देखा जाता है, जो निक को पसंद होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अपनी पसंद का कुछ देखना हो तो वह आईपैड पर देख लेती हैं। प्रियंका का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और यह पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की इस शाम में प्रियंका चोपड़ा एक प्रेजेंटर के रूप में शामिल हुई थीं। इस मौके पर उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा। उन्होंने नेवी ब्लू रंग का खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद एलिगेंट लग रही थीं। वहीं निक जोनस ब्लैक सूट में हैंडसम नजर आए। दोनों के आउटफिट्स की कलर ट्यूनिंग ने उनकी जोड़ी को और भी खास बना दिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!