Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
डोप टेस्ट में पॉजिटीव पाये जाने के कारण खेल से दूर हुए Rabada

डोप टेस्ट में पॉजिटीव पाये जाने के कारण खेल से दूर हुए Rabada

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। डोप टेस्ट में पॉजिटीव पाए जाने के बाद से ही वह निलंबन झेल रहे हैं। इसी कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी छोड़ना पड़ा है। रबाडा आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे थे। रबाडा पिछले माह अचानक ही स्वदेश लौट गये थे हालांकि उन्होंने तब कोई कारण नहीं बताया था। वहीं क्रिेकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसके) ने कहा है कि रबाडा को निलंबित कर दिया गया है। रबाडा के ऊपर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का आरोप था। । वहीं रबाडा ने कहा कि वह खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाये रखेंगे। साथ ही कहा कि देश की ओर से खेलने का उनका जुनून बना हुआ है। दूसरी ओर बोर्ड ने कहा, सीएसए पूरी तरह से डोप मुक्त खेल के लिए प्रतिबद्ध है और पेशेवर और शौकिया दोनों तरह के क्रिकेट खिलाड़ियों को सभी नियमों का पालन करना ही होगा। साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों को इस मामले में बचाव का अवसर भी दिया जाएगा। रबाडा ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट में वापसी के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने अपने परिवार, कानूनी टीम और गुजरात टाइटन्स के प्रति आभार जताया है।

वहीं माना जा रहा है कि रबाडा का निलंबन कुछ समय का ही रहेगा। इसका कारण है कि उनका मामला न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल जैसा है जिन्हें पिछले साल कोकीन के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद एक महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि रबाडा ने कौन सा पदार्थ लिया था, हालांकि यह कोकीन या भांग होने की संभावना है, जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) के तहत ही एक्स्टसी और हेरोइन के साथ सूचीबद्ध दो पदार्थ हैं। वाडा के कोड के अनुसार, यदि कोई एथलीट यह साबित कर सकता है कि पदार्थ को प्रतियोगिता से बाहर ले जाया गया था तो उन्हें एक महीने का कम निलंबन दिया जा सकता है। विशेष रूप से रबाडा 3 अप्रैल को भारत से चले गए थे और दक्षिण अफ्रीका लौट आए थे पर ठीक एक महीने बाद उन्हें फिर से खेल शुरू करने की अनुमति मिल गई थी, यह सुझाव देते हुए कि उनका निलंबन वाडा के न्यूनतम प्रतिबंध दिशानिर्देशों के अनुरूप है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!