Dark Mode
  • Sunday, 18 January 2026
‘राहु केतु’ सिर्फ़ फिल्म नहीं, एक भावनात्मक यात्रा है : Pulkit Samrat

‘राहु केतु’ सिर्फ़ फिल्म नहीं, एक भावनात्मक यात्रा है : Pulkit Samrat

मुंबई। अपनी नई फिल्म राहु केतु को साइन करने के पीछे की असली वजह को लेकर अभिनेता पुलकित सम्राट ने खुलकर बातचीत की। अभिनेता पुलकित ने कहा कि यह निर्णय उनके बचपन के सपनों, फैंटेसी फिल्मों के प्रति प्रेम और परिवार के समर्थन से गहराई से जुड़ा हुआ था। पुलकित के लिए ‘राहु केतु’ सिर्फ़ फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, फैंटेसी वाला एंगल उन्हें तुरंत भा गया। बचपन में देखी ‘अजूबा’ और ‘छोटा चेतन’ जैसी फिल्मों ने उनके मन में फैंटेसी सिनेमा के प्रति गहरी रुचि पैदा की। पुलकित ने कहा, “इन फिल्मों के ज़रिए फैंटेसी के प्रति जगे लगाव ने बहुत कम उम्र में मेरे अंदर फैंटेसी सिनेमा के प्रति खास आकर्षण पैदा किया। जब यह स्क्रिप्ट मेरे पास आई, तो मुझे लगा कि यही मौका है, जिसका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था।” फिल्ममेकर विपुल विग और वरुण के साथ काम करने का अवसर उनके विश्वास को और मजबूत कर गया। पुलकित ने अपनी माँ के अडिग समर्थन और भरोसे को भी याद किया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में जब पूरा परिवार उनके मुंबई जाने के फैसले के ख़िलाफ़ था, तब उनकी माँ ही उनके साथ खड़ी रहीं। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के विरोध के बावजूद पुलकित को अपने सपनों का पीछा करने की अनुमति दी। पुलकित ने कहा, “माँ का साहस और भरोसा मेरे लिए हमेशा मार्गदर्शक रहा। उन्हें पूरा विश्वास था कि मैं मुंबई जाकर अपने करियर में सफलता हासिल करूँगा।” पुलकित सम्राट की कहानी केवल सही फिल्म चुनने की नहीं है, बल्कि अपने बचपन के सपनों से जुड़े रहने और बिना शर्त मिलने वाले समर्थन की अहमियत को समझने की भी है। उनका फैंटेसी सिनेमा के प्रति प्यार और माँ का अडिग विश्वास उनकी यात्रा की दिशा तय करने वाले रहे हैं। आज एक अभिनेता के रूप में लगातार आगे बढ़ते हुए, पुलकित का सफ़र इस बात की याद दिलाता है कि जुनून और परिवार के सहयोग से सपने हकीकत बन सकते हैं। ‘राहु केतु’ में पुलकित की इस भावनात्मक जुड़ाव और उनके बचपन की यादें दर्शकों को न केवल उनके अभिनय से बल्कि उनकी निजी यात्रा से भी जोड़ने वाली हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!